शिमला: काउंसलिंग के बाद भी हिमाचल के बीएड कॉलेजों में 35 सौ सीटें खाली रह गई हैं. अब 11 सितंबर से काउंसलिंग कमेटी मॉप अप राउंड करवाकर इन सीटों को भरने का प्रयास करेगी. मॉप राउंड में बीएड प्रवेश परीक्षा देने वाले अभ्यार्थी ही हिस्सा ले पाएंगे.
बीएड की तरफ छात्रों का रुझान हुआ कम! 35 सौ सीटें रह गई खाली - hpu himachal
प्रदेश में 2 सरकारी कॉलेजों के साथ ही 72 के करीब निजी बीएड कॉलेज हैं. दो सरकारी कॉलेजों की सीटें तो एचपीयू ने भर दी हैं, लेकिन 72 निजी कॉलेजों में अभी भी 35 सौ सीटें खाली हैं.
प्रदेश में 2 सरकारी कॉलेजों के साथ ही 72 के करीब निजी बीएड कॉलेज हैं. दो सरकारी कॉलेजों की सीटें तो एचपीयू ने भर दी हैं, लेकिन 72 निजी कॉलेजों में अभी भी 35 सौ सीटें खाली हैं. मॉप अप राउंड से काउंसलिंग कमेटी अब इन सीटों को भरने का प्रयास करेगी. इस काउंसलिंग के लिए एचपीयू उन्हीं छात्रों को पात्र मानेगा, जिन्होंने बीएड की प्रवेश परीक्षा दी है और ऑनलाइन प्रवेश के लिए आवेदन किया है. छात्रों की ये काउंसलिंग एचपीयू सभागार में होगी, जिसमें भाग लेने वाले छात्रों को ऑनलाइन आवेदन फॉर्म की हार्डकॉपी और अपने दस्तावेज भी साथ लाने होंगें.
एचपीयू की ओर से बीएड के मॉप अप राउंड के लिए तय किए गए काउंसलिंग शैड्यूल के मुताबिक 11 सितंबर को मेडिकल की सीटों के लिए, 12 सितंबर को नॉन मेडिकल, 13 सितंबर को आटर्स/कॉमर्स की रिक्त सीटों को भरने के लिए काउंसलिंग की प्रक्रिया एचपीयू की ओर से कराई जाएगी.
TAGGED:
hpu himachal