रामपुरःजिला केआयुर्वेदिक स्वास्थ्य केंद्र दोफदा में विभिन्न आयुर्वेदिक औषधीय पौधों का रोपण किया गया. जिसमें मुख्य तालीसपत्र के अतिरिक्त अतीश, तिल पुष्पी पौधे रोपित किए गए. यह पौधे डॉक्टर दिनेश कुमार उपमंडल आयुर्वेद अधिकारी रामपुर बुशहर की देखरेख में लगाए गए.
इन औषधीय पौधों के फूल, तना, जड़े इत्यादि का प्रयोग विभिन्न बिमारियों के लिए किया जा सकता हैं. वहीं, डॉ. दिनेश ने जानकारी देते हुए बताया कि तालीसपत्र के पत्तों का काढ़ा शरीर के फेफड़ों की क्षमता को बढ़ाने में साहयक है.
उन्होंने बताया कि इन औषधीय पौधों को किसान अपने खेतों में लगा सकते हैं और इनसे अपनी आर्थिकी भी मजबूत कर सकते हैं. डॉक्टर ने बताया कि विभिन्न प्रजाती के औषधीय पौधे एक से तीन साल के बीच में तैयार हो जाते हैं.