किन्नौर: चीन सीमा से सटे जिला किन्नौर के रिकांगपिओ, पूह सांगला व भाबानगर में कोरोना वायरस के प्रति जागरूक करने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने बुधवार को चिकित्सकों व पैरामेडिकल स्टाफ के लिए एक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया.
मुख्य चिकित्सा अधिकारी किन्नौर डॉ. पदम नेगी ने बताया कि जिले के भाबानगर में डॉ. कवि राज नेगी, पूह में डॉ. चंद्र वीर व सांगला में डॉ. एस एस नेगी ने कोरोना वायरस के बचाव के बारे में चिकित्सकों व पैरा मेडिकल स्टाफ को बताया है.
डॉ. पदम नेगी ने बताया कि लोगों को जागरूक करने के लिए चिकित्सा विभाग ने पेम्पलेट भी छपवाएं है जिसे लोगों में बांटा जा रहा है. उन्होंने कहा कि चिकित्सा विभाग ने राष्ट्रीय व प्रदेश स्तर पर परामर्श जारी किया है जिसके तहत 15 जनवरी 2020 से कोरोना वायरस से प्रभावित चीन व अन्य देशों से आने वाले यात्रियों के संपर्क में आने से इस रोग की संभावना हो सकती है.