किन्नौर: जनजातीय जिला किन्नौर में बर्फबारी के रुकते ही पर्यटकों का आना शुरू हो गया है. कुछ पर्यटक बर्फबारी में साहसिक गतिविधियों के लिये पहाड़ों पर चले जाते हैं. खतरे को देखते हुए जिला प्रशासन किन्नौर ने सभी पर्यटकों को पहाड़ो पर नहीं जाने की नसीहत दी है.
जानकारी देते हुए सहायक उपायुक्त किन्नौर हर्ष अमरेंद्र सिंह ने कहा कि उन्हें पता चला है कि इन दिनों जिला किन्नौर में कुछ पर्यटक बर्फबारी में साहसिक गतिविधियों के लिए पहाड़ों पर चढ़ाई कर रहे हैं जो खतरनाक साबित हो सकता है. बर्फबारी के शुरुआती दौर में पहाड़ो से ग्लेशियर के खिसकने का भी खतरा बना रहता है.