हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

युवक पर तलवार से हमला करने का मामला: सीसीटीवी फुटेज मिलने के बाद आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस - ठियोग के युवक पर जानलेवा हमला में हुआ नया खुलासा

राजधानी के उपमंडल ठियोग की संधू पंचायत के लाफूघाटी में तलवार लेकर घर में घुसने के मामले में पुलिस ने दबिश देना शुरू कर दिया है. इसी दौरान सीसीटीवी फुटेज से पता चला कि एक जनवरी 2020 को तीन लोग घर के अंदर घुस कर पीड़ित शिवम और उसके परिवार पर वार करते दिख रहे हैं.

attack on young man case in shimla
सीसीटीवी में कैद हमलावर

By

Published : Jan 4, 2020, 6:25 PM IST

शिमला: राजधानी के ठियोग उपमंडलकी संधू पंचायत के लाफूघाटी में तलवार लेकर घर में घुसने के मामले में पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है. पुलिस को वारदात की सीसीटीवी फुटेज भी हाथ लगी है. सीसीटीवी फुटेज में तीन लोग हथियार लेकर घर के अंदर घुसने की कोशिश करते दिख रहे हैं.

बता दें कि लाफूघाटी के युवक ने गांव के नजदीक खुले ठेके का विरोध किया था. इसी दौरान ठेकेदार से उनकी अनबन हो गई थी, लेकिन उसके बाद दोनों पक्षों की सहमति से मामला सुलझ गया था. पीड़ित युवक शिवम ने कहा कि ये हमला उनसे पुरानी रंजिश की वजह से किया गया है.

शिवम के माता-पिता ने बताया कि उनके बेटे पर जानलेवा हमला करने वाले आरोपियों को जल्द से जल्द पकड़ा जाए, जिससे उन्हें राहत मिल सके. उन्होंने कहा कि अगर पुलिस जल्द कार्रवाई नहीं करती है, तो आरोपी किसी दूसरे को निशाना बनाएंगे.

वीडियो

डीएसपी कुलविंदर सिंह ने बताया कि दोषियों पर आईपीसी की धारा 323 और 452 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. उन्होंने कहा कि तीन आरोपियों को नामजद किया गया है और उनकी धरपकड़ के लिए टीम का गठन भी किया गया है. टीम ने उनके घर में छापेमारी की, लेकिन अभी तक आरोपी मौके से फरार हो गए.

बता दें कि एक जनवरी को खेतों से घर लौट रहे युवक पर कुछ लोगों ने तलवार से हमला कर गाड़ी में ले जाने की कोशिश की थी. इसी दौरान युवक के घर पर रह रहे प्रवासी युवक को भी सिर पर चोटें आई थी. वारदात को अंजाम देकर हमलावर मौके से फरार हो गए थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details