हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

खेत से घर लौट रहे युवक पर तलवार से हमला, वारदात CCTV में कैद - शिमला के ठियोग में युवक से मारपीट

ठियोग की संधू पंचायत के लाफूघाटी गांव में मारपीट का मामला सामना आया है. मारपीट का ये मामला सीसीटीवी में कैद हुआ है.

Attack on a young man imprisoned in CCTV
सीसीटीवी में कैद हुई वारदात

By

Published : Jan 3, 2020, 8:02 AM IST

शिमलाः जिला शिमला के ठियोग की संधू पंचायत के लाफूघाटी गांव में मार पीट का मामला सामना आया है. मारपीट का ये मामला सीसीटीवी में कैद हुआ है. सीसीटीवी फुटेज में कुछ लोग एक घर में झांकते हुए और रास्ते में मारपीट करते दिख रहे हैं.

पीड़ित शिवम कुमार ने बताया कि वह देर शाम खेत में काम कर घर लौट रहा था. उसी समय तीन लोगों ने मिल कर उसपर तलवार से हमला कर दिया और उसे गाड़ी में ले जाने की कोशिश की गई लेकिन किसी तरह से भागते हुए उसने अपनी जान बचाई. इस दौरान उसे चोटें आईं हैं. देर रात हुई इस घटना के बाद युवक के परिजन पुलिस से उचित कर्रवाई कर दोषियों को जल्द पकड़ने की मांग कर रहे हैं.

वीडियो रिपोर्ट.

पीड़ित का आरोप है कि पुलिस मामले में आरोपियों को बचाने का प्रयास कर रही है. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है. वहीं, डीएसपी ठियोग कुलविंदर सिंह का कहना है कि पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है और पूरे मामले की छानबीन के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें: पांवटा साहिब में हिमाचल के प्रवेशद्वार पर संवेदनशील नाकों से हटी पुलिस सुरक्षा, लग रहा लंबा जाम

ये भी पढ़ें: बड़ोगला में फटा गैस सिलेंडर, धू-धू कर जला दो मंजिला मकान

ABOUT THE AUTHOR

...view details