शिमलाः राजधानी शिमला के ऐतिहासिक रिज मैदान पर शुक्रवार को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी प्रतिमा का अनावरण मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने किया. इस मौके पर राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय भी पहुंचे और उन्होंने प्रतिमा पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए.
पदमदेव कॉम्प्लेक्स पर लगी पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी मूर्ति की ऊंचाई 9 फिट की है, जबकि 9 फिट ही इसका स्ट्रक्चर है. यानी इस प्रतिमा की कुल ऊंचाई 18 फीट की होगी. प्लास्टिक के लिफाफे में कवर अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा को स्ट्रक्चर पर खड़ा कर दिया गया. लोक निर्माण विभाग इस प्रतिमा के साथ सौंदर्यीकरण का काम भी करवा रहा रहा है.
स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत 52 लाख रुपये से इस परिसर को सुंदर बनाने पर खर्च किए जा रहे हैं जबकि मूर्ति के निर्माण पर 19 लाख रुपए खर्च हुए हैं. पदमदेव परिसर में टाइलों के स्थान पर चंबा के सलेट लगाए जा रहे हैं.