हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

शिमलाः विख्यात शिल्पकार राम वी सुतार ने बनाई अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा - शिल्पकार राम वी सुतार अटल प्रतिमा

रिज मैदान पर पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी प्रतिमा का अनावरण सीएम जयराम ठाकुर ने किया. नोएडा के विख्यात शिल्पकार राम वी सुतार ने अटल बिहारी वाजपेयी की इस प्रतिमा का निर्माण किया है. बता दें कि गुजरात में बनी सरदार वल्लभ भाई पटेल की मूर्ति का निर्माण भी इन्हीं शिल्पकार ने किया है.

Atal statue unveiled at Ridge
Atal statue unveiled at Ridge

By

Published : Dec 25, 2020, 3:09 PM IST

Updated : Dec 25, 2020, 3:23 PM IST

शिमलाः राजधानी शिमला के ऐतिहासिक रिज मैदान पर शुक्रवार को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी प्रतिमा का अनावरण मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने किया. इस मौके पर राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय भी पहुंचे और उन्होंने प्रतिमा पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए.

पदमदेव कॉम्प्लेक्स पर लगी पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी मूर्ति की ऊंचाई 9 फिट की है, जबकि 9 फिट ही इसका स्ट्रक्चर है. यानी इस प्रतिमा की कुल ऊंचाई 18 फीट की होगी. प्लास्टिक के लिफाफे में कवर अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा को स्ट्रक्चर पर खड़ा कर दिया गया. लोक निर्माण विभाग इस प्रतिमा के साथ सौंदर्यीकरण का काम भी करवा रहा रहा है.

वीडियो रिपोर्ट.

स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत 52 लाख रुपये से इस परिसर को सुंदर बनाने पर खर्च किए जा रहे हैं जबकि मूर्ति के निर्माण पर 19 लाख रुपए खर्च हुए हैं. पदमदेव परिसर में टाइलों के स्थान पर चंबा के सलेट लगाए जा रहे हैं.

विख्यात शिल्पकार राम वी सुतार ने बनाई है मूर्ति

नोएडा के विख्यात शिल्पकार राम वी सुतार ने अटल बिहारी वाजपेयी की इस प्रतिमा का निर्माण किया है. बता दें कि संसाद भवन परिसर में स्थापित महात्मा गांधी की प्रतिमा और गुजरात में बनी सरदार वल्लभ भाई पटेल की मूर्ति का निर्माण भी इन्हीं शिल्पकार ने किया है.

ये भी पढ़ें-जब हुआ था अटल और मनाली का मिलन तो कविताओं से खिलखिलाया हर मन

Last Updated : Dec 25, 2020, 3:23 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details