हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

आशीष कोहली ने संभाला शिमला नगर निगम के आयुक्त का कार्यभार, बताई ये प्राथमिकताएं - शिमला न्यूज

शिमला नगर निगम के नए आयुक्त आशीष कोहली ने सोमवार को पदभार सम्भाल लिया है. कार्यालय में पहुचते ही अधिकारी और नगर निगम के पार्षद उन्हें बधाई देने कार्यालय पहुचे. हालांकि आशीष कोहली दो बार नगर निगम के सह आयुक्त रह चुके है.

Ashish Kohli becomes a New Commissioner of Shimla Municipal Corporation
आशीष कोहली

By

Published : Nov 2, 2020, 7:20 PM IST

शिमलाःराजधानी शिमला नगर निगम के नए आयुक्त आशीष कोहली ने सोमवार को पदभार सम्भाल लिया है. कार्यालय में पहुंचते ही अधिकारी और नगर निगम के पार्षद उन्हें बधाई देने कार्यालय पहुचे. हालांकि आशीष कोहली दो बार नगर निगम के सह आयुक्त रह चुके है.

कार्यभार संभालते ही उन्होंने अधिकारियों के साथ बैठक की. उन्होंने शहर की जनता को सुविधा प्रदान करना अपनी प्रमुख प्राथमिकता बताया और कहा कि वे पहले नगर निगम में कार्य कर चुके हैं और वे नगर निगम की कार्यप्रणाली से वाकिफ है.

आशीष कोहली ने कहा कि पार्षदों के साथ मिल कर शहर के विकास के लिए काम किया जाएगा. नगर निगम को डिजिटलाइजेशन करने की दिशा में काम किया जाएगा, ताकि लोगों को नगर निगम के चक्कर न काटने पड़े ओर लोग घर बैठे ही सब काम कर सके.

वीडियो रिपोर्ट

इसके अलावा शहर में पार्किंग की समस्या भी है. इस पर भी काम किया जाएगा और लोगों को पार्किंग की समस्या से भी छुटकारा दिलाया जाएगा. शहर में नई पार्किंग बनाने के लिए काम किया जाएगा.

शहर में लोगों के लिए परेशानी का सबब बन रहे आवारा कुत्ते और बंदरों के आतंक से छुटकारा दिलाने के लिए नीति बनाई जाएगी. उन्होंने कहा कि स्मार्ट सिटी के कार्यों को भी गति दी जाएगी, ताकि समय पर सभी कामों को पूरा किया जा सके.

बता दें बीते दिनों हिमाचल प्रदेश में हुए प्रशासनिक फेरबदल के बाद शिमला नगर निगम के आयुक्त पंकज राय को लाहौल-स्पीति का उपायुक्त बनाया गया और उनकी जगह पर समग्र शिक्षा के निदेशक आशीष कोहली को नगर निगम का आयुक्त तैनात किया गया है. आशीष कोहली पहले भी नगर निगम में सेवाएं दे चुके है ऐसे में उन्हें दोबारा से निगम का जिम्मा सौंपा गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details