शिमला:प्रदेश कांग्रेस संचालन समिति के अध्यक्ष पद से कांग्रेस नेता आनंद शर्मा के त्यागपत्र के बाद सियासत गरमा गई है. त्यागपत्र देने के बाद हालांकि ,आनंद शर्मा का आज शिमला आने का कार्यक्रम है, लेकिन प्रदेश के नेता दिल्ली पहुंच रहे हैं. मंगलवार को कांग्रेस की वरिष्ठ विधायक आशा कुमारी ने दिल्ली में पूर्व केंद्रिय मंत्री आनंद शर्मा से मुलाकात (Asha Kumari meet Anand Sharma in delhi) की. हालांकि ,आशा कुमारी पारिवारिक कार्यक्रम में दिल्ली गई हुई हैं.
चुनावी तैयारियों पर मंथन: वहीं, दूसरी ओर एआईसीसी सचिव व पूर्व कैबिनेट मंत्री सुधीर शर्मा व कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष व पूर्व मंत्री चंद्र कुमार ने प्रदेश प्रभारी राजीव शुक्ला से मुलाकात की. दोनों मुलाकातों में प्रदेश की सियासत को लेकर लंबी मंत्रणा हुई. इन मुलाकातों के बाद प्रदेश की सियासत में नई चर्चा शुरू हो गई है. सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस संचालन समिति के अध्यक्ष पद से त्यागपत्र देने से लेकर प्रदेश की सियासत व हिमाचल विधानसभा चुनाव की तैयारियों पर मंथन (Himachal Assembly Election 2022) किया गया.