रामपुरःआर्यावर्त एजुकेशनल वेलफेयर एडं चैरिटेबल सोसायटी ने मंगलवार को सराहन में रक्तदान शिविर का आयोजन किया. इस अवसर पर उपमंडलाधिकारी रामपुर सुरेंद्र मोहन ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की. सोसायटी का कोरोना काल में यह तीसरा रक्तदान शिविर था. इस दौरान शिविर में 42 लोगों ने रक्तदान किया.
मुख्यातिथि ने अपने संबोधन में सोसायटी की ओर से किए जा रहे कार्यों की सराहना की. उन्होंने कहा कि सोसायटी अपने सामाजिक दायित्वों को निर्वहन पूरी ईमानदारी से कर रही है. इसमें कोरोना महामारी के दौर में महात्मा गांधी सेवा चिकित्सा परिसर खनेरी में रक्त की कमी को पूरा करने के लिए लगातार शिविर लगाए जा रहे हैं, ताकि किसी भी मरीज को रक्त की कमी न झेलनी पड़े.
उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे नशे जैसी बुराई से दूर रहें और सोशल मीडिया में आ रही अफवाहों पर ध्यान न दें. आर्यावर्त सोसायटी के चैयरमैन कौल नेगी कहा कि समाज में समय और परिस्थिति के अनुसार जिस प्रकार की आवश्यकता समाज में उत्पन्न होती है, उसका समाधान करने का कार्य आर्यवर्त सोसायटी ने कर रही है.