हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

अरविंद मल्होत्रा होंगे कांगड़ा जिले के जिला एवं सत्र न्यायाधीश, आदेश जारी

By

Published : Mar 4, 2022, 10:30 PM IST

अरविंद मल्होत्रा अब कांगड़ा जिले के जिला एवं सत्र न्यायाधीश होंगे (District and Sessions Judge of Kangra district). प्रदेश उच्च न्यायालय ने उनके समेत 7 जिला एवं सत्र न्यायाधीशों के तबादला आदेश जारी किए हैं. इससे पहले अरविंद मल्होत्रा पीठासीन अधिकारी श्रम न्यायालय कांगड़ा, धर्मशाला के पद पर कार्य कर रहे थे.

Himachal High Court
हिमाचल हाईकोर्ट

शिमला:अरविंद मल्होत्रा अब कांगड़ा जिले के जिला एवं सत्र न्यायाधीश होंगे (District and Sessions Judge of Kangra district). प्रदेश उच्च न्यायालय ने उनके समेत 7 जिला एवं सत्र न्यायाधीशों के तबादला (Transfer of judges in Himachal) आदेश जारी किए हैं. इससे पहले अरविंद मल्होत्रा पीठासीन अधिकारी श्रम न्यायालय कांगड़ा, धर्मशाला के पद पर कार्य कर रहे थे. जिला एवं सत्र न्यायाधीश हमीरपुर जे के शर्मा को रजिस्ट्रार के पद पर हाईकोर्ट में लाया गया है. जिला एवं सत्र न्यायाधीश कांगड़ा, धर्मशाला योगेश जसवाल को हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार के पद पर तैनात किया गया है.

विकास भारद्वाज जो कि हाईकोर्ट (Himachal high court) में रजिस्ट्रार ज्यूडिशियल प्रोटोकॉल के पद पर कार्य कर रहे थे, उन्हें जिला सत्र न्यायाधीश हमीरपुर के पद पर तैनात किया गया है. हाईकोर्ट में तैनात रजिस्ट्रार जजिस ब्रांच अजय मेहता को जिला एवं सत्र न्यायाधीश किन्नौर के पद पर रामपुर में तैनात किया गया है. जिला एवं सत्र न्यायाधीश किन्नौर रामपुर पारस डोगर को स्थानांतरित कर हाईकोर्ट में रजिस्ट्रार के पद पर तैनात किया गया है. प्रदेश वक्फ ट्रिब्यूनल के अध्यक्ष हंसराज को स्थानांतरित कर श्रम न्यायालय कांगड़ा, धर्मशाला में पीठासीन अधिकारी के पद पर तैनात किया गया है.

ये भी पढ़ें:भावा नगर के तराण्डा ढांक के पास लगा है कूड़े का ढेर, सूचना बोर्ड से लोग नाराज

ABOUT THE AUTHOR

...view details