शिमला:हिमाचल प्रदेश हाई कोर्ट ने जिला व सत्र न्यायाधीश अरविंद मल्होत्रा को रजिस्ट्रार जनरल नियुक्त किया है. हाल ही में हाई कोर्ट में दो न्यायाधीश और नियुक्त हुए थे. उसके बाद रजिस्ट्रार जनरल का पद खाली था. अब डिस्ट्रिक्ट एंड सेशन जज अरविंद मल्होत्रा को नया रजिस्ट्रार जनरल बनाया गया है.
अरविंद मल्होत्रा हिमाचल हाई कोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल नियुक्त, 5 जजों के तबादले - Arvind Malhotra Himachal High Court
Registrar General of Himachal High Court, हिमाचल प्रदेश हाई कोर्ट ने जिला व सत्र न्यायाधीश अरविंद मल्होत्रा को रजिस्ट्रार जनरल नियुक्त किया है. इसके अलावा पांच जजों के तबादले किए गए हैं.
इसके अलावा हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट ने (Registrar General of Himachal High Court) 5 जिला एवं सत्र न्यायाधीशों के तबादला आदेश जारी करते हुए भूपेश शर्मा को शिमला जिला का जिला एवं सत्र न्यायाधीश लगाया गया है. भुवनेश अवस्थी को ऊना जिला, अजय मेहता को कांगड़ा स्थित धर्मशाला और बरिंदर ठाकुर को किन्नौर स्थित रामपुर बुशहर का सत्र न्यायाधीश लगाया गया है. जिला (Arvind Malhotra Himachal High Court) एवं सत्र न्यायाधीश ज्योत्सना सुमंत डढवाल को हिमाचल प्रदेश ह्यूमन राइट्स कमीशन का रजिस्ट्रार बनाया गया है.
ये भी पढे़ं-कभी एमबीबीएस में दाखिला न मिलने पर हाई कोर्ट में डाली थी याचिका, अब खुद जज बने न्यायमूर्ति सुशील कुकरेजा