शिमला:अधिकारिता अनुसूचित जाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, अल्पसंख्यक और विशेष रूप से सक्षम के अधिकारिता निदेशालय के प्रवक्ता ने कहा कि विशेष रूप से सक्षम व्यक्तियों को सहायता और उपकरण उपलब्ध करवाने के लिए विभाग द्वारा भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति(Bhagwan Mahaveer Disabled Help Committee), जयपुर के माध्यम से विशेष कृत्रिम अंग फिटमेंट शिविर(Artificial limb fitment camp) आयोजित किए जा रहे. यह शिविर 1 से 16 (prosthesis fitment camp in december)दिसंबर तक राज्य के विभिन्न क्षेत्रों शिमला, मंडी और कांगड़ा में आयोजित किए जाएंगे. शिविरों का आयोजन कृत्रिम अंगों की आवश्यकता वाले व्यक्तियों के लिए किया जा रहा.
उन्होंने बताया कि शिमला के आरटीओ कार्यालय के निकट होटल फ्रीहिल(Hotel Freehill in Shimla) में 1 दिंसबर को सुबह 9 बजे से 3 बजे तक किन्नौर और सिरमौर जिले के लोगों के लिए यह शिविर आयोजित किया जाएगा, जबकि 2 दिसंबर को जिला सोलन और कुल्लू (आनी, निरमंड तहसील) के लोगों के लिए और 3 दिसंबर को जिला शिमला के लोगों के लिए इसी स्थान पर शिविर का आयोजन किया जाएगा. शेष कार्य एवं समापन 4 दिसंबर को सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक किया जाएगा.