हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

डिप्टी मेयर के लिए आरती चौहान ने जताई दावेदारी, बोली कांग्रेस के गढ़ में लहराया भगवा

शिमला नगर निगम में महापौर और उप महापौर के लिए अंदर खाते लॉबिंग कर रहे हैं, तो वहीं उप महापौर के लिए पार्षद सामने आ रहे हैं. दरअसल उप महापौर के लिए इंजन घर से बीजेपी पार्षद के लिए आरती चौहान ने दावेदारी पेश की है.

आरती चौहान

By

Published : Nov 23, 2019, 6:13 PM IST

शिमला: शिमला नगर निगम में महापौर और उप महापौर के लिए बीजेपी में दावेदारो की फौज खड़ी होनी शुरू हो गई है. महापौर पद के लिए अंदर खाते लॉबिंग कर रहे हैं, तो वहीं उप महापौर के लिए पार्षद सामने आ रहे हैं. दरअसल उप महापौर के लिए इंजन घर से बीजेपी पार्षद के लिए आरती चौहान ने दावेदारी पेश की है.

इंजन घर से बीजेपी पार्षद आरती चौहान ने बताया कि लंबे समय से कांग्रेस का इंजन घर में राज था, लेकिन 32 साल बाद उन्होंने इंजन घर में भाजपा का भगवा लहराया है. उन्होंने बताया कि हमेशा उन्होंने जनता के हक में आवाज उठाई है और आगे भी उठाती रहेंगी, इसलिए उन्होंने महापौर पद के लिए अपना नाम दिया है. साथ ही कहा कि संगठन का आदेश उनके लिए सर्वोपरि है और संगठन जिसे भी जिम्मेदारी देगा सभी पार्षद उसके साथ होंगे.

वीडियो

बता दें कि शिमला नगर निगम के महापौर और उप महापौर का कार्यकाल दिसम्बर में पूरा हो रहा है, जिससे ढाई साल के लिए दोबारा महापौर और उप महापौर चुने जाएंगे. शिमला नगर निगम में 34 वार्ड है. जिसमें बीजेपी के 23 पार्षद कांग्रेस के10 पार्षद और माकपा का एक पार्षद है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details