शिमला:राजधानी शिमला के ऐतिहासिक रिज मैदान पर शुक्रवार को आर्ट फेस्टिवल का आयोजन किया (Art festival organized in Shimla) गया. यह फेस्टिवल राज्य संग्रहालय द्वारा आयोजित किया गया है जो 3 दिन तक चलेगा. इस आर्ट फेस्टिवल में 22 राज्यों के कलाकार सहित ढाई सौ कलाकार भाग ले रहे हैं. इसमें स्कूल कॉलेजों के कलाकारों सहित विश्वविद्यालय के कलाकार भी भाग ले रहे हैं और फेस्टिवल में 4 साल से लेकर 100 साल तक का कोई भी इच्छुक कलाकार अपनी पेंटिंग बना सकता है. यही नहीं पर्यटक भी इसमें भाग लेकर अपनी कला का जौहर दिखा सकते हैं.
शिमला में आर्ट फेस्टिवल आयोजित, 22 राज्य के जाने-माने कलाकार सहित 250 प्रतिभागी ले रहे भाग - shimla latest hindi news
पेंटिंग कलाकारों को मंच प्रदान करने के उद्देश्य से शिमला के ऐतिहासिक रिज मैदान पर आर्ट फेस्टिवल का आयोजन किया गया (Art festival organized in Shimla) है. तीन दिवसीय आर्ट फेस्टिवल में 22 राज्यों के कलाकार सहित ढाई सौ अन्य कलाकार भाग ले रहे (three days Art festival in shimla) हैं. खास बात तो यह है कि इस फेस्टिवल में 4 साल से लेकर 100 साल तक का कोई भी इच्छुक भाग ले सकता है.
3 दिन तक चलने वाले आर्ट फेस्टिवल में देशभर के जाने-माने कलाकार हिस्सा ले रहे (Art festival at ridge maidan) हैं. इस संबंध में जानकारी देते हुए राज्य संग्रहालय के अध्यक्ष हरीश चौहान ने बताया कि यह फेस्टिवल 22 से 24 अप्रैल तक शाम 6:00 बजे तक रहेगा. उन्होंने कहा कि इस फेस्टिवल में देशभर के 22 राज्यों के जाने-माने कलाकार अपनी पेंटिंग बना रहे हैं. वहीं, स्कूल, कॉलेज और विश्वविद्यालय के कलाकार भी इसमें हिस्सा ले रहे हैं.
उन्होंने कहा कि ढाई सौ प्रतिभागी प्रतिदिन इसमें अपनी कला का जौहर दिखाएंगे. प्रतिदिन विभिन्न स्कूलों के 80 कलाकार अपना हुनर (three days Art festival in shimla) दिखाएंगे. उन्होंने कहा कि आर्ट फेस्टिवल का मुख्य उद्देश्य लोगों को प्लेटफॉर्म देना है, ताकि कलाकार अपना हुनर जाहिर कर सके. उन्होंने कहा कि बहुत से ऐसे लोग हैं जिन्हें प्लेटफॉर्म नहीं मिल पाता. ऐसे फेस्टिवल के माध्यम से उन्हें अपनी छुपी कला को तराशने का मौका मिल जाता है.