शिमला:जिले में नशे का कारोबार तेजी से फैलता जा रहा है. आए दिन नशा तस्कर धड़ल्ले से तस्करी कर रहे हैं. शिमला पुलिस ने नशे के खिलाफ अपने अभियान जारी रखा है. बीती रविवार की देर रात को भी शिमला पुलिस ने एक युवक को चिट्टा के साथ गिरफ्तार किया है. (Arrested with chitta in Shimla)
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक देर रात को पुलिस को सूचना मिली थी कि सेक्टर-4 न्यू शिमला में एक युवक संदिग्ध परिस्थितियों में घूम रहा है. ऐसे में पुलिस मौके पर पहुंची और उक्त युवक से पूछताछ शुरू की. जब उसकी तलाशी ली गई तो उसके कब्जे से 3.76 ग्राम चिट्टा (हेरोइन) बरामद की गई. (Chitta recovered in Shimla)