शिमला:राजधानी शिमला के संजौली में सुबह कूड़ा उठाने आई नगर निगम की गाड़ी का पुलिस ने 5 हजार का चालान काट दिया. इस पर नगर निगम कर्मचारियों ने विरोध (Police cut challan of MC Vehicle )जताया. निगम कर्मचारियों के मुताबिक पुलिस जवानों ने अंदर करने की धमकी दी. उसके विरोध में आधा घंटा काम बंद किया गया. इस दौरान पुलिस कर्मियों और निगम के कर्मचारियों के बीच बहसबाजी हुई. बाद में पुलिस अधिकारियों ने चालान को रद्द करने का आश्वासन दिया. उसके बाद फिर निगम कर्मचारियों ने काम शुरू किया.
MC की गाड़ी का पुलिस ने किया 5 हजार का चालान, POLICE और MC कर्मचारियों के बीच बहसबाजी, फिर ये हुआ
राजधानी शिमला के संजौली में सुबह कूड़ा उठाने आई नगर निगम की गाड़ी का पुलिस ने 5 हजार का चालान काट दिया. इस पर नगर निगम कर्मचारियों ने विरोध (Police cut challan of MC Vehicle )जताया. निगम कर्मचारियों के मुताबिक पुलिस जवानों ने अंदर करने की धमकी दी. उसके विरोध में आधा घंटा काम बंद किया गया.
हड़ताल की चेतावनी:सैहब सोसायटी कर्मचारी यूनियन अध्यक्ष जसवंत ने बताया कि हर रोज कूड़ा उठाने के लिए गाड़ी जाती है. संजौली में कूड़ा उठाने के 3 पॉइंट है जहां से कूड़ा उठाया जाता है. आज सुबह गाड़ी कूड़ा उठाने के लिए रोकी गई तो पुलिस ने आकर चालान कर दिया ओर कर्मियों पर मुकदमा दर्ज करने की बात कही. उन्होंने कहा कि अगर ऐसा दोबारा हुआ तो काम बंद कर हड़ताल की जाएगी.
पुलिस कर्मियों का व्यवहार ठीक नहीं:वहीं, नगर निगम के पार्षद आरती चौहान भी मौके पर पहुंची और पुलिस के सफाई कर्मचारियों के साथ किए गए अभद्र व्यवहार का विरोध किया. उन्होंने बताया 5 हजार का चालान बनाया गया. निगम के कर्मचारी रोज अपना काम करते हैं. अगर पुलिस का इस तरह का व्यवहार जारी रहा और निगम कर्मचारी हड़ताल पर चले गए तो शहर का कचरा उठना मुश्किल हो जाएगा और शहर के लोगों के साथ -साथ पर्यटकों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा.