शिमला: केन्द्रीय जनजातीय मामलों के मंत्रालय ने पांगी क्षेत्र को वर्ष भर यातायात से जोड़े रखने के लिए किलाड़ की तरफ बनोटू से प्रीगारा में निर्मित होने वाली रज्जू मार्ग परियोजना के लिए 600 करोड़ रुपए की स्वीकृति दी है. केन्द्र सरकार ने इस वर्ष के लिए प्रदेश को 50 लाख रुपए की अतिरिक्त राशि भी प्रदान की है.
मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने आज यहां कहा कि यह रज्जू मार्ग परियोजना प्रदेश सरकार द्वारा केन्द्र को इस वर्ष सितम्बर माह में स्वीकृति के लिए भेजी गयी पांच चरणों में बनने वाली 21.4 किलोमीटर रज्जू मार्ग की यह परियोजना हिमाचल प्रदेश रेपिड ट्रांस्पोर्ट सिस्टम के लिए एक चुनौती होगी.