हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

केन्द्र मंत्रालय ने पांगी क्षेत्र के रज्जू मार्ग परियोजना के लिए 600 करोड़ रुपए की स्वीकृति दी - केन्द्रीय जनजातीय मामलों के मंत्रालय

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने आज यहां कहा कि यह रज्जू मार्ग परियोजना प्रदेश सरकार द्वारा केन्द्र को इस वर्ष सितम्बर माह में स्वीकृति के लिए भेजी गयी पांच चरणों में बनने वाली 21.4 किलोमीटर रज्जू मार्ग की यह परियोजना हिमाचल प्रदेश रेपिड ट्रांस्पोर्ट सिस्टम के लिए एक चुनौती होगी.

approval-of-rs-600-crore-for-rope-way-project-of-pangi-region

By

Published : Oct 3, 2019, 11:55 PM IST

शिमला: केन्द्रीय जनजातीय मामलों के मंत्रालय ने पांगी क्षेत्र को वर्ष भर यातायात से जोड़े रखने के लिए किलाड़ की तरफ बनोटू से प्रीगारा में निर्मित होने वाली रज्जू मार्ग परियोजना के लिए 600 करोड़ रुपए की स्वीकृति दी है. केन्द्र सरकार ने इस वर्ष के लिए प्रदेश को 50 लाख रुपए की अतिरिक्त राशि भी प्रदान की है.

मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने आज यहां कहा कि यह रज्जू मार्ग परियोजना प्रदेश सरकार द्वारा केन्द्र को इस वर्ष सितम्बर माह में स्वीकृति के लिए भेजी गयी पांच चरणों में बनने वाली 21.4 किलोमीटर रज्जू मार्ग की यह परियोजना हिमाचल प्रदेश रेपिड ट्रांस्पोर्ट सिस्टम के लिए एक चुनौती होगी.

मुख्यमंत्री ने कहा कि रज्जू मार्ग साच दर्रे पर 14,000 फीट की ऊंचाई पर निर्मित होगा और देश के कठिन, दुर्लभ और बर्फ से ढके क्षेत्रों में वर्ष भर आवागमन सुचारू रखने में अन्य राज्यों के लिए भी एक अनुकरणीय उदाहरण होगा। कारगर सिद्ध होगा.

प्रधान सचिव, परिवहन जे.सी. शर्मा ने मुख्यमंत्री को इस महत्त्वाकांक्षी परियोजना की विस्तृत रिपोर्ट तैयार करने तथा कार्य को शीघ्र शुरू करने का आश्वासन दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details