हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

HEAVY EARTH MOVING मशीनरी ऑपरेटर पाठ्यक्रम के लिए आवेदन आमंत्रित, जानिए मंत्री मारकंडा ने क्या कहा - पाठ्यक्रम के लिए आवेदन

राज्य व्यावसायिक प्रशिक्षण परिषद (एससीवीटी) हिमाचल प्रदेश के अंतर्गत मोटर ड्राइविंग (motor driving) व हेवी अर्थ मूविंग मशीनरी ऑपरेटर स्कूल(Heavy Earth Moving Machinery Operator School) अम्ब, जिला ऊना में चलाए जा रहे मोटर ड्राइविंग व हेवी अर्थ मूविंग मशीनरी ऑपरेटर के पाठ्यक्रम(syllabus) में प्रवेश के लिए निर्धारित प्रपत्र पर आवेदन आमंत्रित किए गए है.

Applications are invited
पाठ्यक्रम के लिए आवेदन

By

Published : Nov 20, 2021, 9:27 PM IST

शिमला: तकनीकी शिक्षा मंत्री रामलाल मारकंडा (Technical Education Minister Ramlal Markanda)ने बताया कि राज्य व्यावसायिक प्रशिक्षण परिषद (एससीवीटी) हिमाचल प्रदेश के अंतर्गत मोटर ड्राइविंग (motor driving) व हेवी अर्थ मूविंग मशीनरी ऑपरेटर स्कूल(Heavy Earth Moving Machinery Operator School) अम्ब, जिला ऊना में चलाए जा रहे मोटर ड्राइविंग व हेवी अर्थ मूविंग मशीनरी ऑपरेटर के पाठ्यक्रम(syllabus) में प्रवेश के लिए निर्धारित प्रपत्र पर आवेदन आमंत्रित किए गए. उन्होंने कहा कि हेवी अर्थ मूविंग मशीनरी ऑपरेटर पाठ्यक्रम की अवधि एक वर्ष व प्रवेश क्षमता 32 है.

उन्होंने कहा कि विवरण पुस्तिका जिसमें निर्धारित आवेदन प्रपत्र सलग्न है. उक्त संस्थान से नगद भुगतान द्वारा सामान्य वर्ग के लिए 300 रुपये और अन्य वर्गों (अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग) के लिए 200 रुपये एवं डाक द्वारा मंगवाने पर 50 रुपये का अतिरिक्त भुगतान करके प्राप्त की जा सकती है. आवेदन पत्र पूर्णतया भरकर सभी संबंधित संस्थान में 24 नवम्बर, को शाम 5 बजे तक जमा किए जाएंगे.

उन्होंने कहा कि आवेदकों को प्रवेश के लिए समस्त मूल प्रमाण पत्रों सहित संबधित संस्थान के प्रधानाचार्य के कार्यालय में 26 नवंबर सुबह 10 बजे व्यक्तिगत रूप में उपस्थित होना होगा.अधिक जानकारी के लिए दूरभाष नं. 01975-223203 व 9459571561 पर संपर्क किया जा सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details