रामपुर: इन दिनों प्रदेश में सेब सीजन चल रहा है. रामपुर में भी बागवान सेब को मंडियों में बेचने के लिए ले जा रहे हैं लेकिन मौसम ने बागवानों की मेहनत पर पानी फेर दिया है. रामपुर में ओलावृष्टि से इस बार बागवानों को भारी नुकसान हुआ है.
ओलावृष्टि से सेब दागदार हो गए हैं जिससे मंडियों में बागवानों को सेब के अच्छे दाम नहीं मिल पा रहे हैं. बागवानों का कहना है कि ओलावृष्टि से कई क्षेत्रों में सेब पूरी तरह से दागदार हुआ है जिससे मंडियों में बेचने के लिए ले जाया जा रहा है. जिन क्षेत्रों में बागवानों ने एंटी हेलनैट नहीं लगाए थे, उन क्षेत्र में ओलावृष्टि से सेब की फसल पूरी तरह से खराब हुई है.
बागवानों ने बताया कि ओलावृष्टि से खराब हुए सेब को मंडियों में अच्छे दाम नहीं मिल पा रहे हैं जिस कारण उन्हें सेब मजबूरन बोरियों में ही भरना पड़ रहा है, जो हिमफैड व एचपीएमसी द्वारा लिया जा रहा है.