शिमला: इस बार सेब सीजन 15 दिन पहले ही शुरू (Apple season in Himachal ) हो गया है. अप्पर शिमला से सेब मंडियों में सेब आने लगे हैं. सेब सीजन के दौरान बागवानों और आम लोगों को ट्रैफिक जाम से न जूझना पड़े, इसके लिए पुलिस 210 अतिरिक्त जवानों को तैनात (210 additional personnel deployed in Shimla) करने जा रही है. जिनके जिम्मे सिर्फ सेब सीजन के दौरान यातायात व्यवस्था ही रहेगी. सेब सीजन में यातायात व्यवस्था बनाए रखने के लिए 210 अतिरिक्त जवानों के साथ एक अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भी तैनात रहेगा.
शिमला जिले में सेब सीजन के दौरान यातायात और कानून व्यवस्था को सुचारु रखने के लिए जिले की एसपी ने पुलिस मुख्यालय से 7 रिजर्व भेजने की मांग की है. सेब सीजन के दौरान यातायात व्यवस्था के लिए तैनात किए जाने वाले एएसपी के पास कुफरी से शोघी वाया मैहली बाईपास तक के ट्रैफिक की व्यवस्था का जिम्मा रहेगा. यह पहला मौका है जब एएसपी स्तर के अधिकारी को अलग से सेब सीजन के दौरान ट्रैफिक व्यवस्था के लिए तैनात किया जा रहा है.
सेब सीजन शिमला में 210 अतिरिक्त जवान तैनात. ऐसा इसलिए किया गया है क्योंकि शिमला में इन दिनों बाहरी राज्यों से भारी संख्या में पर्यटक पहुंच (Toursit in shimla) रहे हैं. पर्यटक ज्यादातर ऊपरी शिमला की तरफ ही घूमने के लिए जाते हैं. पर्यटक वाहनों के बाद सेब ढुलाई के लिए आने वाले वाहनों से ट्रैफिक जाम लगने की संभावना ज्यादा है. ऐसे में पुलिस ने पहले से ही इसकी तैयारियां शुरू कर दी गई है. इसके अलावा 60 अतिरिक्त जवानों को पुलिस ने सोमवार से ही यातायात व्यवस्था संभालने के लिए तैनात कर दिया है. वहीं, इस मामले में शिमला पुलिस अधीक्षक डॉ. मोनिका भुटूंगुरु का कहना है कि सेब सीजन के दौरान अतिरिक्त जवान तैनात किए जाएंगे.
सेब लेकर जाने वाले ट्रकों की शहर में नहीं होगी एंट्री: सेब सीजन के दौरान ट्रकों की शहर में एंट्री नहीं होगी. शोघी मेहली बाईपास होते हुए सभी ट्रकों को रवाना किया जाएगा. ऊपरी शिमला से आने वाले सेब से लदे ट्रकों को ढली से मैहली की ओर डायवर्ट कर दिया जाएगा. मेहली से आगे शहर में ट्रकों की एंट्री पर पूरी तरह रोक रहेगी. मैहली से ट्रक सीधे शोघी पहुंचेंगे और यहां से आगे मुख्य मार्ग से होते हुए मंडियों की ओर रवाना होंगे.
सेब सीजन को लेकर नई गाइडलाइन: सीजन के दौरान कोई भी ट्रक न तो शहर में प्रवेश करेगा और न ही टूटीकंडी बाईपास होते रवाना होगा. सेब सीजन के दौरान ट्रैफिक व्यवस्था बनाए रखने के लिए शहर के आसपास दो स्थानों पर दिन-रात नाके लगे रहेंगे. ढली से सेब की गाड़ियां शहर में प्रवेश न करें. इसके लिए चौक पर पुलिस के जवानों की तैनाती रहेगी. ढली टनल पर भी जवान तैनात रहेंगे. इसके अलावा मैहली में भी स्थायी नाका लगाया जाएगा. ताकि सेब की सभी गाड़ियों की रवानगी शोघी बाईपास होते सुनिश्चित की जा सके.
बैरियर पर चालकों की ली जाएगी फोटो: सेब सीजन के दौरान ट्रकों की चोरी के मामलों पर लगाम (Theft incident in apple season) लगाने के लिए अब ट्रक चालकों की जांच गंभीरता से होगी. पुलिस चालकों के आईकार्ड, अन्य दस्तावेजों के अलावा उनकी फोटो ट्रक के साथ खिंचेगी. ताकि चोरी की घटना पर आरोपी चालकों की तलाश आसान हो सके.
क्या कहती हैं एसपी शिमला डॉ. मोनिका: एसपी शिमला डॉ. मोनिका भुटूंगरु (SP Shimla Monika Bhutungru on Apple Season) ने बताया कि सेब सीजन के लिए पर्याप्त प्रबंध कर लिए गए हैं. उन्होंने कहा कि सेब सीजन को लेकर शिमला में अतिरिक्त पुलिस तैनात किया गया है. ताकि मंडियों में बागवानों को किसी तरह की कोई परेशानी का सामना न करना पड़े.