शिमला: देश के एप्पल बाउल हिमाचल प्रदेश में सेब सीजन (Apple season begins in Himachal) ने दस्तक दे दी है. अर्ली वैरायटी का टाइडमैन सेब मंडी (Tideman apple of early variety) में पहुंच रहा है. ऊपरी शिमला की पराला मंडी और शिमला की ढली मंडी में टाइडमैन किस्म के सेब की पेटी 1600 रुपए से 2200 रुपए बिक रही है. मुंबई, अहमदाबाद, कोलकाता के आढ़ती इसे हाथों-हाथ ले रहे हैं. जिला शिमला व मंडी के निचले इलाकों यानी लोअर बैल्ट में टाइडमैन सेब बागीचों से मार्केट में पहुंच रहा है.
शुक्रवार को ढली मंडी में करसोग, मतियाणा, ठियोग, कोटखाई आदि सेब उत्पादक इलाकों से टाइडमैन व अर्ली वैरायटी का सेब बिक्री के लिए आया था. टाइडमैन के साथ ही मोटी डंडी वाली नाशपाती भी मार्केट में आ गई है. शुरुआत में ही अच्छे दाम मिलने से बागवानों में खुशी की लहर है. करसोग के बागवान पदमदेव के अनुसार सीजन की शुरूआत ही बहुत बेहतर हुई है.
इसके साथ ही सेब सीजन की शुरुआत हो गई है. अब जुलाई महीने के दूसरे पखवाड़े से सेब सीजन रफ्तार पकड़ लेगा. इस बार हिमाचल प्रदेश में रिकार्ड उत्पादन के आसार हैं. बागवानी विभाग के फील्ड सर्वे के अनुसार इस सीजन में हिमाचल प्रदेश में साढ़े तीन करोड़ पेटी से अधिक सेब उत्पादन होने का अनुमान है. प्रदेश में कुल उत्पादन का अस्सी फीसदी शिमला जिले में होता है. इस बार जिला शिमला में 1.96 करोड़ पेटी सेब होने का अनुमान है.