शिमला: हिमाचल प्रदेश में मौसम ने एक बार फिर करवट बदल दी है. गुरुवार देर रात से ऊपरी शिमला में रुक रुक कर बारिश का क्रम जारी है जिससे तापमान में फिर से गिरावट दर्ज की जा रही है. दो दिन धूप लगने के बाद फिर तापमान में आई इस कमी और बारिश से सेब बागवानों की चिंता बढ़ गई है.
वहीं, निचले इलाकों में जहां फ्लावरिंग शुरू हो गई है. वहीं, मध्यम ऊंचाई वाले स्थानों पर भी सेब पौधो में पत्तियां आनी शुरू हो गई है. ऐसे में बारिश और तापमान गिरने से सेब बागवान परेशान हैं. माना ये जाता है कि इस समय सेब के लिए अधिक धूप और तापमान की जरूरत होती है.