हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

हिमाचल में मौसम ने बदली करवट, बागवानों की बढ़ी परेशानी

शिमला में गुरुवार देर रात से ऊपरी शिमला में रूक रूक कर बारिश का क्रम जारी है जिससे तापमान में फिर से गिरावट दर्ज की जा रही है. दो दिन धूप लगने के बाद फिर तापमान में आई इस कमी और बारिश से सेब बागवानों की चिंता बढ़ गई है.

Apple farmers in shimla
हिमाचल में सेब बागवान

By

Published : Mar 27, 2020, 1:44 PM IST

शिमला: हिमाचल प्रदेश में मौसम ने एक बार फिर करवट बदल दी है. गुरुवार देर रात से ऊपरी शिमला में रुक रुक कर बारिश का क्रम जारी है जिससे तापमान में फिर से गिरावट दर्ज की जा रही है. दो दिन धूप लगने के बाद फिर तापमान में आई इस कमी और बारिश से सेब बागवानों की चिंता बढ़ गई है.

वहीं, निचले इलाकों में जहां फ्लावरिंग शुरू हो गई है. वहीं, मध्यम ऊंचाई वाले स्थानों पर भी सेब पौधो में पत्तियां आनी शुरू हो गई है. ऐसे में बारिश और तापमान गिरने से सेब बागवान परेशान हैं. माना ये जाता है कि इस समय सेब के लिए अधिक धूप और तापमान की जरूरत होती है.

वीडियो रिपोर्ट

इससे सेब में अच्छी फ्लावरिंग हो सके लेकिन मौसम के बदले मिजाज से सेब की फसल पर सकंट के बादल मंडरा रहे हैं. वहीं, मौसम विभाग की मानें तो आने वाले दो दिन मौसम और खराब रह सकता है जिससे बागवानों की चिंता बढ़ती ही जा रही है.

ये भी पढ़ें:कोरोना वायरस: तिब्बती धर्मगुरु दलाई लामा ने दिया 15 लाख रुपये का दान

ABOUT THE AUTHOR

...view details