हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

करसोग में ओलावृष्टि ने बरपाया कहर, सेब समेत कई फसलों को भारी नुकसान - नाशपाती की फसल

उपमंडल करसोग के माहूंनाग के साथ लगते कई क्षेत्रों में हुई ओलावृष्टि से सेब सहित अन्य फसलों को भारी नुकसान हुआ है.

ओलावृष्टि से बर्बाद हुई सेब की फसल.

By

Published : Jun 4, 2019, 1:21 PM IST

Updated : Jun 4, 2019, 1:54 PM IST

मंडी: उपमंडल करसोग के माहूंनाग के साथ लगते कई क्षेत्रों में हुई ओलावृष्टि से सेब सहित अन्य फसलों को भारी नुकसान हुआ है.

ये भी पढ़ें:21 जून से शुरू होगा ऐतिहासिक शूलिनी मेला, मेले में पहली बार होगा COW-SHOW

ओलावृष्टि से भनोग, जिखरी, सरत, दरल, सेरी व कलौथा में सेब, नाशपाती, पलम की फसल के अलावा ब्रोउखली कि फसलों को भी नुकसान पहुंचा है. स्थानीय लोगों ने बताया कि ओलावृष्टि इतनी तेज थी कि सेब की टहनियां टूट कर नीचे गिर गई, जिससे बागवानों को भारी नुकसान हुआ है.

ओलावृष्टि से बर्बाद हुई सेब की फसल.

ये भी पढ़ें:समर फेस्टिवल में होंगे हेरिटेज टूअर और वॉक, ऐतिहासिक धरोहरों को देखने का मिलेगा मौका

बागवानी विभाग करसोग की होलटीकलचर डेवलपमेंट ऑफिसर चमेली नेगी ने बताया कि ओलावृष्टि से हुए नुकसान का जायजा लेने के लिए फील्ड अधिकारी को रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश जारी किए गए है.

Last Updated : Jun 4, 2019, 1:54 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details