किन्नौर: जनजातीय जिला किन्नौर के सांगला तहसील के तहत बटसेरी गांव के खरोगला नाले में बाढ़ आने से ग्रामीणों के सेब के बगीचे तबाह हो गए. जिला के बटसेरी गांव में पिछले साल भी इसी जगह पर बाढ़ आने से लोगों को काफी नुकसान पहुंचा था.
स्थानीय निवासी अमित नेगी ने बताया कि शनिवार रात से ही खरोगला नाले में बाढ़ शुरू हुई थी, लेकिन सुबह होते ही इसका बहाव काफी तेज हो गया. इसके बाद खरोगला नाले से बाढ़ का प्रभाव खरोगला नाले के इर्द-गिर्द बटसेरी गांव के लोगों के सेब के बगीचों तक घुस आया और लोगों के सेब के बगीचों को तबाह कर दिया.
अमित नेगी ने बताया कि पिछले वर्ष ग्रामीणों ने इस संदर्भ में प्रशासन को खरोगला नाले में बाढ़ से बचाव के लिए सुरक्षा दीवार की मांग की थी जिसे अभी तक नहीं बनाया गया है. बता दें कि खरोगला नाले में बाढ़ आने से नाले के आसपास के जंगल समेत बटसेरी गांव के ग्रामीणों के सेब के बगीचे तबाह हुए है.
वहीं, सेब की सारी फसल बाढ़ में बह गई है जिसके चलते अब ग्रामीणों को इस वर्ष काफी नुकसान हुआ है. वहीं, प्रशासन की ओर से अब तक मौके पर कोई अधिकारी नहीं पहुंचा है.
ये भी पढ़ें:साढ़े 6 हजार करोड़ की 'शिवा' परियोजना से बागवानों को मिलेगा लाभ: जल शक्ति मंत्री