रामपुर:रामपुर उपमंडल की विभिन्न पंचायतों में बीते दिनों आए आंधी तूफान के कारण सेब की फसल को काफी नुकसान पहुंचा है. ऐसे में सेब की फसल को पहुंचे नुकसान को लेकर जिला परिषद सदस्य त्रिलोक भलूनी व पंचायत के (apple crop Damage in Rampur) प्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को एसडीएम रामपुर के माध्यम से एक ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन के माध्यम से उन्होंने मांग की है कि बागवानों को उनके नुकसान का सही आकलन करने के उपरांत मुआवजा दिया जाए.
पंचायतीराज प्रतिनिधियों ने बताया कि गत दिनों क्षेत्र के बागवानों की सेब की फसल को तूफान के कारण भारी नुकसान हुआ है. उन्होंने बताया कि जिला परिषद वार्ड नरेन के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायतों बहाली, नरेन कलेडा-मझेवटी, देवनगर, थैली चकटी, तकलेच, बडाच आदि अधिकतर पंचायतों में प्रकृति ने अपना कहर बरपाया है. किसानों की सेब की फसल नष्ट हो गई है. सेब बाहुल क्षेत्र होने के कारण सेब ही आर्थिकी का आधार है और प्रकृति का ये कहर लोगों की आजीविका पर गहरा अघात है.