शिमला: सांसद अनुराग ठाकुर ने पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह को उनके 86वें जन्मदिन पर बधाई दी है. सांसद ने ट्वीट कर वीरभद्र सिंह के स्वस्थ रहने की कामना की है.
तमाम शिकवे भुलाकर अनुराग ने वीरभद्र को दी जन्मदिन की बधाई, खुशहाल और स्वस्थ्य जीवन की कामना की
हिमाचल की राजनीति के राजा कहे जाने वाले पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह आज अपना 86वां जन्मदिन मना रहे हैं. इस अवसर पर राजा साहब को हमीरपुर संसदीय सीट से सांसद और वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने तमाम राजनितिक बैर भुलाकर जन्मदिवस की शुभकामनाएं दी है. सांसद ने ट्वीट कर वीरभद्र सिंह के स्वस्थ रहने की कामना की है.
हिमाचल की राजनीति का जिक्र वीरभद्र सिंह के बिना अधूरा माना जाएगा. छह बार हिमाचल के मुख्यमंत्री रहे वीरभद्र सिंह इस उम्र में भी जोश के साथ राजनीति में सक्रिय हैं, जिसका श्रेय वो हिमाचल की जनता को देते हैं. लोकसभा व विधानसभा चुनाव में करीब-करीब अपराजेय रहे वीरभद्र सिंह छह बार सीएम बनने के अलावा आठ विधानसभा चुनाव जीते हैं.
वीरभद्र सिंह केंद्र में मंत्री भी रहे हैं. संगठन में सक्रिय रहते हुए वो चार दफा प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष रह चुके हैं. इस समय बेशक अपने राजनीतिक जीवन की ढलान पर वे कानूनी मामलों में उलझे हैं, लेकिन वे खुद को फाइटर मानते हैं और दावा करते हैं कि उनके खिलाफ राजनीतिक प्रतिशोध के चलते बनाए गए मामलों से वो मजबूत हो गए हैं.