हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

नमस्ते ट्रंप पर बोले अनुराग ठाकुर, कहा- PM मोदी की कूटनीति से नई ऊंचाइयों को छू रहा भारत

केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के संबोधन पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के दौरे से भारत और अमेरिका के संबंध मजबूत होंगे. दोनों देशों के बीच व्यापार बढ़ेगा. इससे आतंकवाद पर शिकंजा कसा जाएगा. प्रधानमंत्री मोदी की कूटनीति और विदेश नीति से भारत नई ऊंचाइयों को छू रहा है.

anurag thakur on namaste trump event
anurag thakur on namaste trump event

By

Published : Feb 24, 2020, 11:07 PM IST

अहमदाबाद/शिमलाः अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप दो दिवसीय दौरे पर भारत हैं. सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति ने अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम में नमस्ते ट्रंप कार्यक्रम को संबोधित किया. जहां पर अमेरिकी राष्ट्रपति ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारत की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि भारत में हो रहे परिवर्तनों के बीच अमेरिका सहयोगी बना है. आतंकवाद के खिलाफ भारत-अमेरिका साथ-साथ है.

भारत और अमेरिका के संबंध होंगे मजबूत- अनुराग

वहीं, केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के संबोधन पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के दौरे से भारत और अमेरिका के संबंध मजबूत होंगे. दोनों देशों के बीच व्यापार बढ़ेगा. इससे आतंकवाद पर शिकंजा कसा जाएगा.

वीडियो.

दुनिया में भारत का विश्वास बढ़ा- अनुराग

अनुराग ठाकुर ने कहा कि लाखों लोगों ने अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का गर्मजोशी से स्वागत किया है. दुनिया के दो बड़े लोकतंत्र के राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री के एक साथ संबोधन से दुनिया भर के लोकतांत्रिक देशों में बेहतर संदेश जाएगा. दोनों देशों को इसका लाभ मिलेगा.

केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में दुनिया में भारत का विश्वास बढ़ा है. प्रधानमंत्री मोदी की कूटनीति और विदेश नीति से भारत नई ऊंचाइयों को छू रहा है.

आतंकवाद पर कसेगा शिंकजा

पीएम नरेंद्र मोदी ने आतंकवाद के विषय को दुनिया में उठाया. जिसके चलते दुनिया भर में आतंकवाद के खिलाफ कड़ा रुख अपनाया जा रहा है. नरेंद्र मोदी के अनुसार आतंकवाद का कोई धर्म नहीं होता है. आतंकवाद नरम या सख्त नहीं होता है. अमेरिकी राष्ट्रपति ने भी अपने संबोधन में आतंकवाद के खिलाफ कड़े कदम उठाने के लिए कहा है. जिसके बेहतर परिणाम भविष्य में देखने को मिलेंगे.

ये भी पढ़ें-मोटेरा में नमस्ते ट्रंप : अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा- दुनिया को भारत की कामयाबी पर गर्व

ये भी पढ़ें-मोदी-ट्रंप का रोड शो : दिखीं देश की सांस्कृतिक विरासत की झलकियां

ये भी पढ़ें-दयाल नेगी ने सूरत नेगी पर बोला हमला, जनजातीय सलाहकार परिषद सदस्य से इस्तीफा देने की मांग

ABOUT THE AUTHOR

...view details