हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

अनुराग ठाकुर की रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को चिट्ठी, आर-ट्रैक शिमला से स्थानांतरित करने पर सैनिक होंगे प्रभावित - हिमाचल

राजनाथ सिंह को भेजे पत्र में अनुराग सिंह ठाकुर ने लिखा 'शिमला में 1993 से आर्मी ट्रेनिंग कमांड का मुख्यालय स्थापित है. जिसे अब बाहर स्थानांतरित किया जा रहा है. अचानक इस बदलाव से सभी रैंक के अधिकारियों के साथ बड़ी संख्या में सेवारत कर्मी प्रभावित होंगे'.

कॉन्सेप्ट इमेज

By

Published : Jun 23, 2019, 12:43 PM IST

Updated : Jun 23, 2019, 4:21 PM IST

शिमला: वित्त एवं कॉरपोरेट अफेयर्स राज्यमंत्री और हमीरपुर से बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर ने राजनाथ सिंह को चिट्ठी लिखकर आर ट्रैक(आर्मी ट्रेनिंग कमांड) शिमला को मेरठ स्थानांतरित न करने की अपील की है.

राजनाथ सिंह को भेजे पत्र में अनुराग सिंह ठाकुर ने लिखा 'हिमाचल प्रदेश को पिछले कई वर्षों से भारतीय सेना के लिए एक रणनीतिक स्थान होने का सम्मान प्राप्त है. शिमला में 1993 से आर्मी ट्रेनिंग कमांड का मुख्यालय स्थापित है. जिसे अब बाहर स्थानांतरित किया जा रहा है. अचानक इस बदलाव से सभी रैंक के अधिकारियों के साथ बड़ी संख्या में सेवारत कर्मी प्रभावित होंगे'.

अनुराग ठाकुर ने कहा कि 'शिमला आर ट्रैक के कामकाज के लिए एक अनुकूल जगह है. फोरलेन हाइवे और एयरपोर्ट की सुविधा होने के वजह से कनेक्टिविटी के लिहाज से भी ये उत्तम स्थान है. इस आर्मी ट्रेनिंग कमांड मुख्यालय के शिमला में स्थित होने से यहां के निवासियों को रोजगार मिलता है. जवानों को भी आवागमन में सुविधा रहती है. ऐसे में यदि यह आर्मी ट्रेनिंग कमांड का मुख्यालय शिमला से स्थानांतरित होता है तो इससे यहां का स्थानीय रोज़गार प्रभावित होगा व जवानों को भी समस्या का सामना करना पड़ेगा. मेरा आपसे अनुरोध है कि शिमला से आर्मी ट्रेनिंग कमांड के मुख्यालय को स्थानांतरित करने के फैसले पर एक बार पुनर्विचार करें'

Last Updated : Jun 23, 2019, 4:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details