हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

शाह ने निभाया अपना वादा, अनुराग ठाकुर को बनाया बड़ा नेता

अनुराग ठाकुर द्वारा राज्यमंत्री की शपथ लेते ही अमित शाह का वादा पूरा हो गया है. अनुराग छोटे पहाड़ी राज्य से राजनीति में नए आयाम स्थापित कर बड़े मुकाम पर पहुंच चुके हैं. अनुराग के टीम मोदी में शामिल होने से हिमाचल में खुशी की लहर है.

डिजाइन फोटो.

By

Published : May 31, 2019, 4:28 AM IST

शिमला: अनुराग ठाकुर मोदी टीम के सदस्य बन चुके हैं. गुरुवार को उन्होंने मोदी सरकार के राज्यमंत्री के रूप में शपथ ली है. छोटा पहाड़ी राज्य हिमाचल मोदी सरकार में अहम रोल पाकर खुश है. अनुराग ठाकुर हमीरपुर संसदीय क्षेत्र से लगातार चार बार जीत चुके हैं. लोकसभा चुनाव के दौरान बिलासपुर में हुई रैली में शाह हिमाचलवासियों से बड़ा वादा करके गए थे. उन्होंने जनता से अपील की थी कि अनुराग को सांसद बनाओ बड़ा नेता वे बनाएंगे.

गुरुवार को अनुराग ठाकुर द्वारा राज्यमंत्री की शपथ लेते ही शाह का वादा पूरा हो गया है. अनुराग छोटे पहाड़ी राज्य से राजनीति में नए आयाम स्थापित कर बड़े मुकाम पर पहुंच चुके हैं. उनके टीम मोदी में शामिल होने से हिमाचल में खुशी की लहर है.

ये भी पढ़ें: अनुराग की ताजपोशी से बढ़ा हिमाचलियों का सम्मान, पंचायती राज मंत्री ने जताया प्रधानमंत्री का आभार

अनुराग ठाकुर 2008 में पहली बार हमीरपुर संसदीय क्षेत्र से सांसद चुने गए. 2008 का उपचुनाव उन्होंने जीता और पहली बार संसद पहुंचे. इसके बाद 2009 और 2014 में भी उन्हें जीत मिली. साल 2016 में अनुराग प्रादेशिक सेना (टीए) में नियमित कमीशन अधिकारी बनने वाले पहले सांसद बने. लगातार 8 लोकसभा चुनाव और उपचुनाव में हमीरपुर संसदीय सीट भाजपा के कब्जे में है. अनुराग के पिता पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल भी हमीरपुर से तीन बार सांसद रह चुके हैं.

ये भी पढ़ें: अनुराग ने ली राज्यमंत्री के पद की शपथ, समीरपुर में बांटे गए लड्डू

अनुराग ठाकुर की उपलब्धियों पर एक नजर...
इसके साथ ही अनुराग ठाकुर तीन बार भारतीय जनता युवा मोर्चा के अध्यक्ष बने. 2010, 2013 और 2014 में वे मोर्चे के अध्यक्ष बने. अनुराग ठाकुर लोकसभा में पार्टी के चीफ व्हिप रहे. इसके साथ ही सांसद रत्न अवॉर्ड 2019, फेम इंडिया श्रेष्ठ सांसद अवॉर्ड 2018, हॉकी हिमाचल के अध्यक्ष, टेबल टेनिस एसोसिएशन अध्यक्ष, विश्व व्यापार संगठन जैसे प्रतिष्ठित अंतरराष्ट्रीय मंच पर प्रतिनिधित्व कर रहे हैं. भारत के युवा सांसदों में से एक अनुराग 2011 में सर्वश्रेष्ठ युवा सांसद का पुरस्कार प्राप्त कर चुके हैं.

24 अक्टूबर 1974 को हमीरपुर में अनुराग ठाकुर का जन्म हुआ. पंजाब के दयानंद मॉडल स्कूल जालंधर में उनकी प्रारंभिक पढ़ाई हुई. इसके बाद दोआबा कॉलेज जालंधर से बीए किया. 27 नवंबर 2002 हिमाचल के पूर्व पीडब्ल्यूडी मंत्री गुलाब सिंह ठाकुर की बेटी शेफाली से अनुराग की शादी हुई. अनुराग के जयादित्य और उदयवीर दो बेटे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details