शिमलाः हमीरपुर संसदीय क्षेत्र की वर्चुअल रैली को गुरूवार को केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान और केंद्रीय वित राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने संबोधित किया. रैली के अध्यक्षता मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने शिमला से बीजेपी के प्रदेश मुख्यालय से की. इस दौरान केंद्रीय वित मंत्री ने मोदी सरकार की दूसरे कार्यकाल के एक साल की उपलब्धियों के बारे में बताया.
अनुराग ठाकुर ने कहा कि केंद्र में मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का पहला साल सुधारों और उपलब्धियों भरा रहा है. सरकार ने पिछले कई दशकों से अटके बहुत से कामों को एक साल पूरा कर दिया है. केंद्र सरकार ने जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 और 35-ए को खत्म कर दिया.
वहीं, अयोध्या पर सर्वोच्च न्यायालय का फैसला भी इसी साल आया और सरकार की ओर से श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट का गठन भी कर दिया गया है. उन्होंने बताया कि सरकार ने रक्षा स्टाफ प्रमुख की स्थापना, ट्रिपल तलाक अधिनियम के माध्यम से मुस्लिम महिलाओं का सशक्तीकरण, सीएए के माध्यम से धार्मिक उत्पीड़न से मुक्ति, बोडो समझौता और मिशन जल शक्ति की स्थापना भी की है.
अनुराग ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को सशक्त और समर्थ सरकार दी है. प्रधानमंत्री ने वैश्विक आर्थिक मंदी के दौर के बीच वैश्विक महामारी कोविड-19 से जहां दुनिया के कई देशों की आर्थिक गाड़ी डगमगा गई है, वहीं देश के गरीब, किसान, छोटे उद्यमियों के लिए 21 लाख करोड़ का पैकेज देने के साथ राष्ट्रीय आत्मनिर्भरता का अचूक मंत्र दिया है.
केंद्र और प्रदेश सरकार के प्रयासों से हिमाचल प्रदेश कोरोना महामारी के खिलाफ स्थिति नियंत्रण में है. केंद्र सरकार ने हिमाचल प्रदेश को इस महामारी से लड़ने के लिए हरसम्भव सहायता उपलब्ध कराई गई है जिसका प्रदेश सरकार द्वारा बेहतर कार्य किया जा राह हैै.
पिछले कुछ हफ्तों में हमने दो दशकों से अधिक के सुधार किए हैं. एक राष्ट्र के रूप में हमने कोविड19 की प्रतिकूल स्थिति को एक अवसर के रूप में बदला है”अनुराग ठाकुर ने कहा”
आपातकाल पर बोलते हुए अनुराग ठाकुर ने कहा कि 45 साल पहले कांग्रेस की दमनकारी नीतियों और तानाशाही मानसिकता ने 25 जून 1975 को आपातकाल लगाकर भारतीय लोकतंत्र के ऊपर कभी ना मिटने वाला धब्बा लगाया था.
अपनी महत्वाकांक्षा के चलते उन्होंने रातों रात लाखों निरअपराध लोगों को जेलों में डाल दिया था और प्रेस की आजादी पर भी ताला लगा दिया था. न्यायिक व्यवस्था पर भी इंदिरा गांधी नियंत्रण करने की कोशिश कर रही थीं. कोर्ट के आदेश के बाद भी इंदिरा गांधी ने इस्तीफा नहीं दिया.
कांग्रेस कोविड-19 के संकट में केवल राजनीति कर रहीः जयराम
रैली को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा की इस छोटे से राज्य से भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा है और सब इसी कार्यालय में बैठकर छोटी टोलियों में अनेकों विषय पर चर्चा करते थे. उनकी नियुक्ति से हिमाचल प्रदेश गौरवान्वित है.