हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

अनुराग ठाकुर और धर्मेंद्र प्रधान ने किया वर्चुअल रैली को संबोधित, केंद्र की उपलब्धियों को गिनाया

हमीरपुर संसदीय क्षेत्र की वर्चुअल रैली को गुरूवार को केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान और केंद्रीय वित राज्य मंत्री ने संबोधित किया. इस दौरान केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री ने मोदी सरकार की दूसरे कार्यकाल के एक साल की उपलब्धियों के बारे में बताया.

MoS Finance Anurag Thakur virtual rally
MoS Finance Anurag Thakur virtual rally

By

Published : Jun 25, 2020, 10:21 PM IST

शिमलाः हमीरपुर संसदीय क्षेत्र की वर्चुअल रैली को गुरूवार को केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान और केंद्रीय वित राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने संबोधित किया. रैली के अध्यक्षता मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने शिमला से बीजेपी के प्रदेश मुख्यालय से की. इस दौरान केंद्रीय वित मंत्री ने मोदी सरकार की दूसरे कार्यकाल के एक साल की उपलब्धियों के बारे में बताया.

अनुराग ठाकुर ने कहा कि केंद्र में मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का पहला साल सुधारों और उपलब्धियों भरा रहा है. सरकार ने पिछले कई दशकों से अटके बहुत से कामों को एक साल पूरा कर दिया है. केंद्र सरकार ने जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 और 35-ए को खत्म कर दिया.

वहीं, अयोध्या पर सर्वोच्च न्यायालय का फैसला भी इसी साल आया और सरकार की ओर से श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट का गठन भी कर दिया गया है. उन्होंने बताया कि सरकार ने रक्षा स्टाफ प्रमुख की स्थापना, ट्रिपल तलाक अधिनियम के माध्यम से मुस्लिम महिलाओं का सशक्तीकरण, सीएए के माध्यम से धार्मिक उत्पीड़न से मुक्ति, बोडो समझौता और मिशन जल शक्ति की स्थापना भी की है.

अनुराग ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को सशक्त और समर्थ सरकार दी है. प्रधानमंत्री ने वैश्विक आर्थिक मंदी के दौर के बीच वैश्विक महामारी कोविड-19 से जहां दुनिया के कई देशों की आर्थिक गाड़ी डगमगा गई है, वहीं देश के गरीब, किसान, छोटे उद्यमियों के लिए 21 लाख करोड़ का पैकेज देने के साथ राष्ट्रीय आत्मनिर्भरता का अचूक मंत्र दिया है.

केंद्र और प्रदेश सरकार के प्रयासों से हिमाचल प्रदेश कोरोना महामारी के खिलाफ स्थिति नियंत्रण में है. केंद्र सरकार ने हिमाचल प्रदेश को इस महामारी से लड़ने के लिए हरसम्भव सहायता उपलब्ध कराई गई है जिसका प्रदेश सरकार द्वारा बेहतर कार्य किया जा राह हैै.

पिछले कुछ हफ्तों में हमने दो दशकों से अधिक के सुधार किए हैं. एक राष्ट्र के रूप में हमने कोविड19 की प्रतिकूल स्थिति को एक अवसर के रूप में बदला है”अनुराग ठाकुर ने कहा”

आपातकाल पर बोलते हुए अनुराग ठाकुर ने कहा कि 45 साल पहले कांग्रेस की दमनकारी नीतियों और तानाशाही मानसिकता ने 25 जून 1975 को आपातकाल लगाकर भारतीय लोकतंत्र के ऊपर कभी ना मिटने वाला धब्बा लगाया था. ‬

अपनी महत्वाकांक्षा के चलते उन्होंने ‪रातों रात लाखों निरअपराध लोगों को जेलों में डाल दिया था और प्रेस की आजादी पर भी ताला लगा दिया था. न्यायिक व्यवस्था पर भी इंदिरा गांधी नियंत्रण करने की कोशिश कर रही थीं. कोर्ट के आदेश के बाद भी इंदिरा गांधी ने इस्तीफा नहीं दिया.

कांग्रेस कोविड-19 के संकट में केवल राजनीति कर रहीः जयराम

रैली को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा की इस छोटे से राज्य से भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा है और सब इसी कार्यालय में बैठकर छोटी टोलियों में अनेकों विषय पर चर्चा करते थे. उनकी नियुक्ति से हिमाचल प्रदेश गौरवान्वित है.

उन्होंने कहा कि कांग्रेस इस कोविड-19 के संकट काल में केवल राजनीति कर रही है. उन्होंने कांग्रेस के नेताओं से पूछा कि जिन राज्यों में कांग्रेस के मुख्यमंत्री है, उनका क्या हाल है.

हिमाचल देश का पर्यटक केंद्र बनेगाः केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान

केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने वर्चुअल रैली को संबोधित करते हुए कहा की हिमाचल प्रदेश वीर भूमि है और उस भूमि को नमन अभी चाइना धोखे से युद्ध लड़ रहा है और उस युद्ध में हिमाचल के नौजवान अंकुर जो शहीद हुए उन को श्रद्धांजलि उन्होंने सभी वीर जवानों को भी नमन किया जो चाइना से युद्ध में शहीद हुए.

उन्होंने कहा कि आज से 45 वर्ष पूर्व देश के प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने तानाशाह बंद कर देश के नागरिकों के अधिकारों का हनन किया. उन्होंने कहा बाबासाहेब अंबेडकर ने संविधान लिखा, लेकिन इंदिरा गांधी ने उसको खत्म करने की कोशिश की.

उन्होंने कहा 1975 में ऐसा लग रहा था कि भारत के लोगों ने दूसरी आजादी की लड़ाई लड़ी जिन लोगों ने यह लड़ाई लड़ी उन सबको नमन किया. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार का 1 वर्ष का कार्यकाल ऐतिहासिक रहा है उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने उज्ज्वला योजना के तहत तीन महा के गैस सिलेंडर घर-घर मुफ्त जाए

उन्होंने कहा कि केंद्रीय वित्त मंत्री अनुराग ठाकुर ने गरीबों तक पैसे पहुंचाने का काम किया और उन्होंने हिमाचल के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को बधाई देते हुए कहा कि हिमाचल पहला राज्य है जो दूसरे राज्यों से अपने लोगों को वापस ला सका.

उन्होंने कहा कि पहले केंद्र सरकार गरीब को एक रुपया भेज दी थी और केवल 15 पैसे की गरीब तक पहुंचते थे पर आज अनेकों योजनाओं के तहत केंद्र सरकार ने 70,000 करोड़ रुपए गरीबों के खातों में भेजे और वह बिना बिचौलियों के उन तक पहुंचे और ऐसा करने में भारत प्रथम देश है.

उन्होंने कहा की नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश की सीमाएं सुरक्षित है और आज हिमाचल प्रदेश में डबल इंजन की सरकार है. केंद्र में नरेंद्र मोदी और प्रदेश में जयराम ठाकुर यह सोने पर सुहागा है. आने वाले समय में हिमाचल देश का पर्यटक केंद्र बनेगा. देश के प्रधानमंत्री हिमाचल प्रदेश के चप्पे-चप्पे से परिचित हैं.

ये भी पढ़ें-पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ने से जनता परेशान, लोगों ने सरकार पर लगाया ये आरोप

ये भी पढ़ें-बड़सर में एक महिला की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव, कॉन्टेक्ट में आये लोगों को किया जा रहा ट्रेस

ABOUT THE AUTHOR

...view details