हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

ऊना पटाखा फैक्ट्री ब्लास्ट मामला: अनुराग ठाकुर और सुरेश कश्यप ने हादसे पर किया शोक व्यक्त - Tahliwal Industrial Area UNA

केंद्रीय मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर और हिमाचल भाजपा के अध्यक्ष सुरेश कश्यप ने ऊना टाहलीवाल औद्योगिक क्षेत्र के बाथू में पटाखा फैक्ट्री में हुए हादसे पर दुःख जताया (Una cracker factory blast case) है. अनुराग ठाकुर एवं सुरेश कश्यप ने घायलों के जल्द स्वास्थ्य लाभ और दुर्घटना में जान गवाने वाले मृतकों के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना प्रकट की है.

Una cracker factory blast case
ऊना पटाखा फैक्ट्री ब्लास्ट मामला

By

Published : Feb 22, 2022, 6:32 PM IST

शिमला: केंद्रीय सूचना प्रसारण, खेल एवं युवा कार्यक्रम मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर और हिमाचल भाजपा के अध्यक्ष सुरेश कश्यप ने ऊना टाहलीवाल औद्योगिक क्षेत्र के बाथू में पटाखा फैक्ट्री में हुए हादसे पर दुःख जताया (Una cracker factory blast case) है. अनुराग ठाकुर एवं सुरेश कश्यप ने घायलों के जल्द स्वास्थ्य लाभ और दुर्घटना में जान गवाने वाले मृतकों के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना प्रकट की है.

अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur on blast in UNA) ने कहा ''मेरे संसदीय क्षेत्र के ऊना जिले के टाहलीवाल औद्योगिक क्षेत्र (Tahliwal Industrial Area UNA) के बाथू में पटाखा फैक्ट्री में आग लगने से हुई दुर्घटना अत्यंत दुखद है. इस हादसे में जान गवाने वाले सभी मृतकों के परिवार जनों के प्रति मैं अपनी हार्दिक संवेदनाएं प्रकट करता हूं. प्रशासन पूरी तत्परता के साथ राहत व बचाव कार्यों में लगा हुआ है. स्थिति पर पूरी गम्भीरता के साथ नजर रखी जा रही है. दुर्घटना में घायलों को जल्द स्वास्थ्य लाभ मिले, ऐसी मेरी कामना है. प्रभु हादसे में जान गवाने वाले सभी मृतकों की आत्मा को शांति प्रदान करे.''

बता दें कि हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले में एक पटाखा फैक्ट्री में धमाका (blast in cracker factory in Una) हुआ है. हादसे में सात लोगों की मौत हो गई है. कई लोगों के झुलसने की खबर है. ब्लास्ट के बाद राहत और बचाव का काम जारी है. इस हादसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हिमाचल प्रदेश के ऊना स्थित एक कारखाने में हुए हादसे पर मंगलवार को शोक जताया और इस दुर्घटना में जान गंवाने वालों में से प्रत्येक के परिजन को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष (Prime Ministers National Relief Fund) से दो-दो लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की.

ये भी पढ़ें:अवैध है पटाखा फैक्ट्री, जमीन मालिक और अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश: उद्योग मंत्री बिक्रम ठाकुर

ABOUT THE AUTHOR

...view details