शिमला: केंद्रीय सूचना प्रसारण, खेल एवं युवा कार्यक्रम मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर और हिमाचल भाजपा के अध्यक्ष सुरेश कश्यप ने ऊना टाहलीवाल औद्योगिक क्षेत्र के बाथू में पटाखा फैक्ट्री में हुए हादसे पर दुःख जताया (Una cracker factory blast case) है. अनुराग ठाकुर एवं सुरेश कश्यप ने घायलों के जल्द स्वास्थ्य लाभ और दुर्घटना में जान गवाने वाले मृतकों के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना प्रकट की है.
अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur on blast in UNA) ने कहा ''मेरे संसदीय क्षेत्र के ऊना जिले के टाहलीवाल औद्योगिक क्षेत्र (Tahliwal Industrial Area UNA) के बाथू में पटाखा फैक्ट्री में आग लगने से हुई दुर्घटना अत्यंत दुखद है. इस हादसे में जान गवाने वाले सभी मृतकों के परिवार जनों के प्रति मैं अपनी हार्दिक संवेदनाएं प्रकट करता हूं. प्रशासन पूरी तत्परता के साथ राहत व बचाव कार्यों में लगा हुआ है. स्थिति पर पूरी गम्भीरता के साथ नजर रखी जा रही है. दुर्घटना में घायलों को जल्द स्वास्थ्य लाभ मिले, ऐसी मेरी कामना है. प्रभु हादसे में जान गवाने वाले सभी मृतकों की आत्मा को शांति प्रदान करे.''