हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

BJP ने पहले जड़ा चौका, अब गुजरात और हिमाचल फतेह कर लगाएंगे जीत का छक्का: अनुराग ठाकुर - BJP Rashtriya Adhyaksh JP Nadda

शनिवार को शिमला में भाजपा के रोड शो में (JP Nadda Road Show In Shimla) पहुंचे केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा के कुशल नेतृत्व में सभी चार राज्यों में जीत हासिल करने के पश्चात अब गुजरात और हिमाचल में भी भाजपा जीत हासिल करेगी.

JP Nadda Road Show In Shimla
शिमला में भाजपा का रोड शो

By

Published : Apr 9, 2022, 6:58 PM IST

शिमला: हिमाचल के हमीरपुर से सांसद और केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि भाजपा अब चुनावी जीत का छक्का लगाएगी. अनुराग ठाकुर ने कहा कि चार राज्यों में सरकार रिपीट करते हुए भाजपा ने जीत का चौका लगाया है. अब हिमाचल और गुजरात को फतह करते हुए चुनावी जीत का छक्का जड़ा जाएगा. अनुराग ठाकुर भारतीय जनता पार्टी के आयोजन में (JP Nadda Road Show In Shimla) शामिल होने के लिए शिमला आये हुए हैं. शनिवार को उन्होंने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ आयोजन में शिरकत की.

चार राज्यों में सरकार रिपीट करने के बाद भाजपा का अगला निशाना हिमाचल और गुजरात है. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और अनुराग ठाकुर शनिवार को शिमला पहुंचे. चलें बूथ की ओर- बढ़ें जीत की ओर, के तहत शिमला में रोड शो भी हुआ, साथ ही जनसभा का आयोजन भी हुआ. पार्टी के आयोजन में जेपी नड्डा, केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर, मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और अन्य पदाधिकारियों में एकजुटता दिखाई दी.

इस दौरान अपने संबोधन में अनुराग ठाकुर ने कहा कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा के कुशल नेतृत्व में सभी चार राज्यों में जीत हासिल करने के पश्चात अब गुजरात और हिमाचल में भी भाजपा जीत हासिल करेगी. केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार की योजनाओं का जिक्र करते हुए अनुराग ने कहा कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के अन्तर्गत 80 करोड़ लोगों को निशुल्क राशन प्रदान किया गया ताकि महामारी के दौरान कोई भी व्यक्ति भूखे पेट न रहे. उन्होंने पात्र आयु वर्ग के शत-प्रतिशत टीकाकरण का लक्ष्य हासिल करने में देश का अग्रणी राज्य बनने के प्रदेश के प्रयासों सराहना की.

वहीं, अपने संबोधन में हिमाचल प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सुरेश कश्यप ने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष का स्वागत करते हुए कहा कि बूथ स्तर तक त्रिदेव की संकल्पना करने वाला हिमाचल देश का पहला राज्य है. उन्होंने कहा कि भाजपा राज्य में अपना आधार मजबूत करने में सफल रही है. उन्होंने कहा कि चलें बूथ की ओर-बढ़ें जीत की ओर के अन्तर्गत प्रदेश में महासम्पर्क महाअभियान शुरू किया गया है.

उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के दौरान जरूरतमंद लोगों की सहायता करने में भाजपा कार्यकर्ताओं ने सराहनीय कार्य किया है. उन्होंने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष को आश्वासन दिया कि भाजपा राज्य में फिर से अपनी सरकार बनाएगी. भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सौदान सिंह, भाजपा प्रभारी अविनाश राय खन्ना, भाजपा सह प्रभारी संजय टंडन, मंत्री, विधायक, विभिन्न बोर्डों और निगमों के अध्यक्ष, भाजपा महामंत्री त्रिलोक जम्वाल, त्रिलोक कपूर और राकेश जम्वाल, प्रदेश संगठन महामंत्री पवन राणा, विभिन्न संगठनों के अध्यक्ष और महामंत्री इस अवसर पर उपस्थित थे.

ये भी पढ़ें:सीएम की पीठ पर नड्डा का हाथः बोले, मैं और अनुराग दिल्ली में जयराम ठाकुर के वकील

ABOUT THE AUTHOR

...view details