शिमला:खालिस्तान समर्थक पन्नू ने 29 अप्रैल को शिमला में खालिस्तान का झंडा फहराने की धमकी दी थी. जिसके बाद एंटी टेररिस्ट फ्रंट मुखर हो गया है. फ्रंट ने 29 अप्रैल यानी शुक्रवार को शिमला में उपायुक्त कार्यालय के बाहर खालिस्तान का झंडा जलाकर (Anti Terrorist Front burnt Khalistan flag) अपना रोष व्यक्त किया.
एंटी टेररिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य ने कहा कि देश पन्नू की धमकियों से डरने वाला नहीं है. उन्होंने कहा कि जो भी इंग्लैंड से पन्नू का सिर काट कर लाएगा उसे 51 लाख इनाम दिया जाएगा. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि पाकिस्तान के कहने पर पन्नू भारत का माहौल खराब करने में लगा है. लेकिन ऐसा करने में वो कभी कामयाब नहीं होगा. उन्होंने कहा की जो भी तिरंगे की आन बान शान के खिलाफ होगा उसे कतई बर्ताशत नहीं किया जाएगा. उन्होंने मांग करते हुए कहा कि (Anti Terrorist Front burnt Khalistan flag) हिमाचल में खालिस्तान का झंडा फहराने वालों को सरकार गोली मारने के आदेश दें.