शिमलाः आईजीएमसी में स्वाइन फ्लू का एक और मामला सामने आया है. 62 वर्षीय एक व्यक्ति को बुखार और जुकाम की शिकायत के बाद आईजीएमसी में एडमिट करवाया गया था. ब्लड रिपोर्ट के बाद डॉक्टरों ने बुजुर्ग को स्वाइन फ्लू होने की पुष्टि की है.
सावधान: बढ़ने लगा स्वाइन फ्लू का प्रकोप, आईजीएमसी में छठा मरीज भर्ती - IGMC में एक और स्वाइन फ्लू का मामला
आईजीएमसी में स्वाइन फ्लू का एक और मामला सामने आया है. मरीज की रिपोर्ट शुक्रवार को पॉजीटिव आई है. पॉजीटिव रिपोर्ट आने के बाद प्रशासन ने तुरंत उसे स्वाइन फ्लू की दवा दे दी है और जरूरी हिदायतें बरतने के लिए कहा है.
मरीज की रिपोर्ट शुक्रवार को पॉजीटिव आई है. पॉजीटिव रिपोर्ट आने के बाद प्रशासन ने तुरंत उसे स्वाइन फ्लू की दवा दे दी है और जरूरी हिदायतें बरतने के लिए कहा है. आईजीएमसी में इस साल अब तक स्वाइन फ्लू के 6 मामले आ चुके हैं. 2 दिन पहले भी दो छोटे बच्चे स्वाइन फ्लू से पॉजीटिव पाए गए थे. आईजीएमसी के एमएस डॉ. जनकराज ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि उन्होंने पेशेंट को जरूरी दवाएं दे दी हैं. इसके अलावा हिदायतें बरतने के लिए भी कहा गया है.
ये भी पढ़ेःकिन्नौर ने भी याद किए गए पुलवामा के शहीद, एसडीएम कल्पा ने दी श्रद्धांजलि