शिमला: हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कार्यालय (Himachal Pradesh Congress Office) द्वारा जारी एक और आतंरिक पत्र वायरल हो गया है. कर्मचारियों के कार्यों को लेकर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष के राजनीतिक सचिव हरिकृष्ण हिमराल ने यह पत्र लिखा था. पत्र बीते 9 फरवरी को यह पत्र (इंटर ऑफिस मैमो जारी किया था) लिखा था. इसमें उन्होंने प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन में कार्यरत कर्मचारियों से पूछा था कि वह जनवरी महीने में कितने दिन कार्यालय आए. किस दिन उन्होंने कार्यालय आने के बाद क्या क्या कार्य किया. इसकी एक रिपोर्ट तैयार कर एक सप्ताह के भीतर उन्हें सौंपे.
यह पत्र कांग्रेस मुख्यालय में कार्यरत केवल 8 के (Himachal Congress viral letter) करीब कर्मचारियों को भेजा था. यह पत्र वायरल हो गया है. पार्टी ने इसको लेकर जांच बिठा दी है. इस मामले में कार्रवाई की तैयारी है. पार्टी को आशंका है कि पहले जो भी पत्र वायरल हुए हैं वह भी कार्यालय से ही किए गए हैं. अब इस मामले में सख्त कार्रवाई करने की तैयारी चल रही है. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष के राजनीतिक सचिव व पीसीसी सचिव हरिकृष्ण हिमराल ने कहा कि यह पत्र कार्यालय स्टाफ को लिखा गया है. किसने इसे वायरल किया है. इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है.