हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

किन्नौर युवा कांग्रेस में हुआ नया दल तैयार, पार्टी को आगामी चुनावों में हो सकता है नुकसान - कल्पा ब्लॉक युवा कांग्रेस

जिला किन्नौर में युवा कांग्रेस के नाम से एक और दल तैयार हुआ है. इस दल द्वारा युवा कांग्रेस के नाम पर करवाए जा रहे कार्यक्रम सरासर गलत है.

shyama nand negi
श्यामा नंद नेगी

By

Published : Jul 5, 2020, 2:37 PM IST

किन्नौर: जनजातीय जिला किन्नौर के कल्पा ब्लॉक युवा कांग्रेस अध्यक्ष श्यामा नंद नेगी ने कहा कि जिला किन्नौर में युवा कांग्रेस के नाम से एक और दल तैयार हुआ है. इनके पास न तो जिला कांग्रेस कमेटी की तरफ से कोई मान्यता है और न ही वे युवा कांग्रेस के अध्यक्ष से अनुमति लेकर कार्यक्रम करवा रहे हैं.

इसके चलते जिला किन्नौर में इस दल द्वारा युवा कांग्रेस के नाम पर करवाए जा रहे कार्यक्रम सरासर गलत है. ये पार्टी के नियमों का उल्लंघन कर रहे है जिससे कार्यकर्ताओं का हौसला भी टूट रहा है. उन्होंने कहा कि एक तरफ अब पंचायती चुनाव नजदीक है और जिला किन्नौर में कुछ लोग युवा कांग्रेस के नाम से एक और दल तैयार कर रहे है जो कि पार्टी के हित में नहीं है.

वीडियो रिपोर्ट

श्यामा नंद नेगी ने कहा कि युवा कांग्रेस के अध्यक्ष से लेकर पूरी टीम को प्रदेश आलाकमान व किन्नौर कांग्रेस कमेटी द्वारा चुना गया है जिनके पास मान्यता भी है. युवा कांग्रेस के नाम से जिला में रैलियां, कार्यक्रम और युवा कांग्रेस के नाम से ज्ञापन भी सौंपे जा रहे हैं जिसकी युवा कांग्रेस किन्नौर के अध्यक्ष को भी सूचना नहीं है.

श्यामा नंद नेगी ने कहा कि एक तरफ अब पंचायती चुनाव बिल्कुल नजदीक है लेकिन किन्नौर में कुछ लोग पार्टी को एकजुट करने के बजाय अपनी डफली अपना रंग गाने में लगे हैं. युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता पिछले 10 वर्षों से मैदान में संघर्ष कर रही है और एक दल जिसमे केवल 15 लोग है जो युवा कांग्रेस के नाम से लोगों को भ्रमित करने में लगे हुए हैं. उन्होंने कहा कि ऐसे लोग युवा कांग्रेस के नाम से जिला के अंदर गतिविधियों में भाग ले रहे है उन पर आलाकमान जल्द फैसला ले जिससे पार्टी मजबूती से चुनाव लड़ेगी.

ये भी पढ़ें:हिमाचल में कोरोना के 326 एक्टिव केस, संक्रमितों का कुल आंकड़ा हुआ 1046

ABOUT THE AUTHOR

...view details