शिमला:सेंटर ऑफ एक्सीलेंस कॉलेज में शुक्रवार को वार्षिक पुरस्कार वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. समारोह में कॉलेज के मेधावी छात्रों को पुरस्कृत किया गया. कार्यक्रम में बतौर चीफ गेस्ट प्रदेश उच्च शिक्षा परिषद के अध्यक्ष प्रो. सुनील गुप्ता ने शिरकत की.
संजौली कॉलेज में वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन, अवॉर्ड से नवाजे गए स्टूडेंट्स - वार्षिक पुरस्कार समारोह
संजौली कॉलेज में वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन, अवॉर्ड से नवाजे गए स्टूडेंट्स
मुख्यातिथि प्रो. सुनील गुप्ता ने छात्रों की सराहना करते हुए पुरस्कृत किया. उन्होंने छात्र-छात्राओं को स्मृति चिन्ह और सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया. कॉलेज के प्राचार्य डॉ. चन्द्रभान मेहता ने वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की. जिसमें कॉलेज में वर्षभर हुई गतिविधियों का विवरण था.
वार्षिक समारोह में सत्र 2017-18 के लिए बीए छठे सेमेस्टर की मिताली माल्टा, अंजली, प्रीति, दीपिका रावत, कुशाल भिन्टा, नीधि, समृति वर्मा, बीएससी छठे सेमेस्टर की दीक्षा वर्मा, मोनिका, अक्षिता शर्मा, धीरजा पाठक, बीकॉम छठे सेमेस्टर की राधिका, बीसीए छठे सेमेस्टर की मानिका शर्मा, चौथे सेमेस्टर बीए की प्रियंका शर्मा, बीएएसी नैनसी पाल, बीकॉम रमा चंदेल, बीसीए सोनाली जस्टा को पुरस्कृत किया गया.