शिमला: शनिवार को होने वाली कैबिनेट बैठक में अग्निवीरों के लिए पैकेज का ऐलान किया जा सकता है. यह बात वन मंत्री राकेश पठानिया ने कही. उन्होंने कहा कि कल की कैबिनेट बैठक में अग्नि वीरों को लेकर एजेंडा डिस्कस किया जा सकता है और उसमें अग्नि वीरों के लिए पैकेज का ऐलान भी किया जा सकता है. राकेश पठानिया ने कहा कि प्रदेश में भी हरियाणा और अन्य पड़ोसी राज्यों की तर्ज पर सेना में सेवाएं देने के बाद इन युवाओं को पुलिस, आपदा प्रबंधन और वन विभाग में आरक्षण की सुविधा प्रदान की जा सकती है. उन्होंने कहा कि विपक्ष युवाओं को भड़काने की कोशिश कर रहा है लेकिन यह योजना सोच समझकर लाई गई है और भविष्य में इसके बेहतर परिणाम होंगे.
कांगड़ा जिले में राजनीतिक हालातों पर प्रश्न का जवाब देते हुए राकेश पठानिया ने कहा कि कांग्रेस की हालत चिंताजनक है. इनके नेता एक दूसरे को नीचा दिखाने की कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं. कांगड़ा जिला में कांग्रेस के नेता और वर्तमान में कार्यकारी अध्यक्ष पवन काजल को उन्हीं के विधानसभा क्षेत्र में आयोजित कार्यक्रम के दौरान मंच पर बैठने की जगह नहीं दी गई. इससे साफ जाहिर होता है कि कांग्रेस के भीतर कितनी गुटबाजी है और नेता खुद को मुख्यमंत्री का उम्मीदवार समझता है उन्होंने कहा कि आज कांग्रेस की हालत ऐसी है कि यहां क्रिकेट की तरह मुख्यमंत्री बनाई जा सकती है, लेकिन सरकार बनाने के लिए 35 विधायक नहीं हो पाएंगे. सभी का मुख्यमंत्री बनने का सपना ही रहेगा.
ये भी पढे़ं-Himachal Pradesh Secretariat: महिला IAS की डांट से बेहोश हुई पीए, सचिवालय में मचा हंगामा
पेपर लीक की घटना के बाद पुलिस भर्ती परीक्षा पर बोलते हुए कैबिनेट मंत्री ने कहा कि परीक्षा का आयोजन जल्द ही कर दिया जाएगा. पुलिस विभाग इसके लिए पूरी तैयारी कर रहा है. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने इस मामले की सख्ती से जांच करवाई ताकि दोषियों को सजा मिल सके. इतना ही नहीं सरकार ने इस मामले को सीबीआई को सौंप दिया है और जल्द ही वह भी अग्नि छानबीन शुरू करेंगे. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार आरोपियों को किसी भी सूरत में बख्शने के मूड में नहीं है.