हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

हॉली लॉज पहुंचे आनी के सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ता, परसराम को की टिकट देने की पैरवी - anni congress news

हिमाचल प्रदेश विधानसभा के चुनावों को लेकर प्रदेश में चर्चाओं का दौर चल रहा है. वहीं, बात करें टिकट के चाहवानों की तो वह भी पार्टी के बड़े नेताओं को रिझाने में लगे हैं और शक्ति प्रदर्शन कर टिकट की मांग रख रहे हैं. इसी तरह वीरवार को (Anni Congress workers meet Pratibha Singh) भी आनी विधानसभा क्षेत्र से भारी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता हॉली लॉज पहुंचे और प्रतिभा सिंह से मुलाकात की. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने आनी से परसराम को टिकट दिए जाने की मांग की.

Anni Assembly constituency
हिमाचल प्रदेश कांग्रेस

By

Published : Sep 8, 2022, 4:31 PM IST

Updated : Sep 8, 2022, 5:32 PM IST

शिमला:हिमाचल में चुनावी वर्ष में कांग्रेस में टिकट की होड़ लगी है. सभी नेता अपना शक्ति प्रदर्शन कर अपनी दावेदारी पेश कर रहे हैं. वीरवार को कुल्लू के आनी विधानसभा के (Anni Assembly constituency) सैकड़ों कार्यकर्ता कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह से मिलने हॉली लॉज पहुंचे और इस बार आनी से कांग्रेस नेता परसराम को टिकट देने की मांग की. कार्यकर्ताओ ने कांग्रेस अध्यक्ष से क्षेत्र में जितने वाले उम्मीदवार को टिकट देने की बात कही. इस दौरान कार्यकर्ता स्वर्गीय वीरभद्र सिंह को याद कर काफी भावुक भी हो गए और कहा कि आनी के लिए स्वर्गीय वीरभद्र सिंह ने काफी कुछ दिया है.

कार्यकर्ताओं ने कहा कि लोकसभा चुनावों में आनी की जनता ने सात हजार की लीड दिलवाई थी और इस बार कांग्रेस विधानसभा चुनावों में भी उम्मीदवार को जीता कर भेजेगी. कार्यकर्ताओं का कहना है कि आनी से कांग्रेस के अन्य नेताओं का कोई भी जनाधार नहीं है. उनके साथ क्षेत्र की जनता नहीं है और न ही कांग्रेस कार्यकर्ता उनके साथ है. कार्यकर्ताओं ने कहा की परसराम जितने वाले उम्मीदवार हैं और इनको अगर टिकट मिलेगी तो यह निश्चित तौर पर जीतेंगे.

वीडियो.

वहीं, कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है और आनी एक महत्वपूर्ण सीट है. आनी विधानसभा रामपुर के साथ लगता है. लेकिन पिछली बार ये सीट कांग्रेस किन्हीं कारणों से हार गई थी. लेकिन इस बार प्रयास किया जाएगा कि कांग्रेस इस सीट पर जीत दर्ज करे. प्रतिभा सिंह ने (Demand for congress ticket from Ani assembly) कहा कि आनी क्षेत्र से कांग्रेस के लोग आए थे और उन्होंने अपनी भावनाएं रखी हैं और उनकी बात गहनता से सुनी है. उन्होंने कहा कि आनी के कार्यकर्ताओं की बात को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है और टिकट आवंटन के समय इन बातों को भी ध्यान में रखा जाएगा.

वहीं, कांग्रेस नेता परसराम का कहना है कि वे हॉली लॉज में आशीर्वाद लेने आए हैं. उन्होंने बताया (Anni Congress workers meet Pratibha Singh) कि उनके समर्थन में आनी क्षेत्र के पंचायत प्रतिनिधि और ब्लॉक कांग्रेस की महिलाएं और युवा कांग्रेस के पदाधिकारियों के साथ आम कार्यकर्ता भी साथ आए हैं. उन्होंने दावा किया कि अगर उन्हें टिकट मिलता है तो वे इस सीट को जीता कर हॉली लॉज की झोली में डालेंगे.

ये भी पढे़ं:सोलन पहुंचे उमंग सिंघार, बोले- जमीनी आकलन के बाद कांग्रेस में तय होगा उम्मीदवार

Last Updated : Sep 8, 2022, 5:32 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details