किन्नौर: जनजातीय जिला किन्नौर के रिकांगपिओ में इन दिनों बर्फबारी का दौर जारी है जिस वजह से बेसहारा पशुओं को ठंड में ठिठुरना पड़ रहा है. वहीं, स्थानीय लोगों ने अपने पशुओं को घर से बेघर कर दिया है जिसके कारण बेसहारा पशुओं को अब सर्दियों में ठंड में खाने के लिए और पीने के लिए कुछ नहीं मिल रहा है.
वहीं, एसडीएम कल्पा अवनिंद्र शर्मा ने कहा कि रिकांगपिओ में 40 से 50 के बीच बेसहारा पशु घूम रहे है. पशु रात भर सड़कों पर घूम रहे है और इन्हें खाने को चारा भी नहीं मिल रहा है. रात को कई पशु वाहनों की चपेट में आ जाते है जिस कारण पशु मर जाते है. इसके साथ ही वाहन चालकों पर भी दुर्घटना का खतरा बना रहता है. एसडीएम कल्पा अवनिंद्र शर्मा ने कहा कि किन्नौर में बेसहारा पशुओं के लिए रल्ली समीप एक पशुशाला निर्माण के लिए सरकार ने 2018 को नींव रखी है.