हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

रिकांगपिओ में बेसहारा पशुओं को ठंड से मिलेगी निजात! जल्द भेजे जाएंगे वांगतू पशुशाला - रिकांगपिओ में बेसहारा पशु

रिकांगपिओ में इन दिनों बर्फबारी का दौर जारी है जिस वजह से बेसहारा पशुओं को ठंड में ठिठुरना पड़ रहा है. इन पशुओं को ना तो खाने के लिए कुछ मिल रहा है और ना ही पीने का पानी मिल रहा है.

Animals roaming on road Reckongpeo
रिकांगपिओ में बेसहारा पशु

By

Published : Jan 22, 2020, 5:05 PM IST

किन्नौर: जनजातीय जिला किन्नौर के रिकांगपिओ में इन दिनों बर्फबारी का दौर जारी है जिस वजह से बेसहारा पशुओं को ठंड में ठिठुरना पड़ रहा है. वहीं, स्थानीय लोगों ने अपने पशुओं को घर से बेघर कर दिया है जिसके कारण बेसहारा पशुओं को अब सर्दियों में ठंड में खाने के लिए और पीने के लिए कुछ नहीं मिल रहा है.

वहीं, एसडीएम कल्पा अवनिंद्र शर्मा ने कहा कि रिकांगपिओ में 40 से 50 के बीच बेसहारा पशु घूम रहे है. पशु रात भर सड़कों पर घूम रहे है और इन्हें खाने को चारा भी नहीं मिल रहा है. रात को कई पशु वाहनों की चपेट में आ जाते है जिस कारण पशु मर जाते है. इसके साथ ही वाहन चालकों पर भी दुर्घटना का खतरा बना रहता है. एसडीएम कल्पा अवनिंद्र शर्मा ने कहा कि किन्नौर में बेसहारा पशुओं के लिए रल्ली समीप एक पशुशाला निर्माण के लिए सरकार ने 2018 को नींव रखी है.

वीडियो रिपोर्ट

इसके निर्माण के लिए बीडीओ कल्पा के पास बजट का प्रावधान है. इस पशुशाला को जल्द बनाने की कोशिश की जाएगी. इन सभी पशुओं को इकट्ठा करके वांगतू नामक स्थान पर अस्थाई रूप से जेएसडब्ल्यू कंपनी के बनाए गए पशुशाला में भेजा जाएगा. इसके लिए एसडीएम निचार व जेएसडब्ल्यू कंपनी प्रबंधन की कुछ दिनों में बैठक होगी जिसके बाद बेसहारा पशुओं को वांगतू में छोड़ा जाएगा जहां उनके लिए चारा व पानी का पूरा इंतजाम किया जाएगा.

ये भी पढ़ें:स्कॉलरशिप घोटाले में CBI ने ऊना में मारा छापा, तीन कमरों में चल रहा इंजीनियरिंग संस्थान निकला फर्जी

ABOUT THE AUTHOR

...view details