अंबाला: बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत इस बार किसानों पर दिए गए अपने विवादित बयान को लेकर सियासी दलों के निशाने पर आ गई हैं. कंगना का कार्यालय तोड़े जाने पर कंगना के समर्थन में खड़े नजर आये हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज ने भी कंगना के किसानों पर दिए गए बयान की आलोचना की है.
विज ने कहा कि संविधान में प्रदर्शन करने का अधिकार सभी को है. अपनी मांगों को उठाने वाले आतंकवादी नहीं होते. गौरतलब है कि किसानों के प्रदर्शन को लेकर कंगना ने ट्वीट कर लिखा था कि, प्रधानमंत्री जी कोई सो रहा हो उसे जगाया जा सकता है, जिसे गलतफहमी हो उसे समझाया जा सकता है... मगर जो सोने की एक्टिंग करे, नासमझने की एक्टिंग करे उसे आपके समझाने से क्या फर्क पड़ेगा? ये वही आतंकी हैं जिनकी सीएए से एक भी इंसान की सिटिजनशिप नहीं गई मगर इन्होंने खून की नदियां बहा दी.