शिमलाः पूर्व ऊर्जा मंत्री अनिल शर्मा अब विधानसभा में अन अटैच मेंबर की भूमिका में नजर आएंगे. लोकसभा चुनाव में अनिल शर्मा के बेटे के कांग्रेस की सीट से चुनाव लड़ने के बाद से अनिल शर्मा का भाजपा से निकल जाना तय हो गया था.
अब भारतीय जनता पार्टी द्वारा बागी अनिल शर्मा को पार्टी से निष्कासित करने की खबरें आ रही हैं. जब इस बारे में ईटीवी भारत ने हिमाचल बीजेपी अध्यक्ष सतपाल सत्ती से बात की तो उन्होंने बताया कि अनिल शर्मा या उनके परिवार का कोई भी सदस्य पार्टी का मेंबर नहीं हैं.