शिमला: ऊर्जा मंत्री अनिल शर्मा ने सीएम कार्यालय को अपना इस्तीफा भेज दिया है. अनिल शर्मा प्रदेश सरकार में ऊर्जा मंत्रालय संभाल रहे हैं. अनिल शर्मा के बेटे आश्रय शर्मा मंडी सीट से कांग्रेस की टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं. बीजेपी ने उन्हे मंडी में प्रचार करने के लिए कहा था, लेकिन अनिल शर्मा ने मंडी में प्रचार करने से ये कहते हुए मना कर दिया था कि वो बेटे के खिलाफ प्रचार नहीं करेंगे. इसके बाद अनिल शर्मा और बीजेपी में तकरार बढ़ गई थी. सीएम समेत बीजेपी के कई नेता और अनिल शर्मा खुले मंच से एक दूसरे के खिलाफ बयानबाजी पर उतर आए थे.
अनिल शर्मा की पारी समाप्त, सीएम ऑफिस में भेजा इस्तीफा, क्या बेटे के प्रचार में उतरेंगे - आश्रय शर्मा
अनिल शर्मा ने आखिरकार मुख्यमंत्री कार्यलय को अपना इस्तीफा भेज दिया है. बेटे आश्रय शर्मा के कांग्रेस में शामिल होने के बाद उनपर तलवार लटक रही थी.
अनिल शर्मा
सीएम ने भी अनिल शर्मा के इस्तीफे को लेकर सिराज में कहा है कि उन्होने मेरे कार्यालय में इस्तीफा भेजा है. उन्होने पार्टी से इस्तीफा दिया है या फिर मंत्रिमंडल से ये देखकर पता चलेगा.
Last Updated : Apr 12, 2019, 2:56 PM IST