शिमलाःकोरोना काल मे हिम सुरक्षा अभियान में शिमला जिला में आंगनवाड़ी कर्मियों ने ड्यूटी लगाने पर मुखर हो गई है. जिला प्रशासन द्वारा कोरोना मैपिंग, हिम सुरक्षा अभियान के लिए आंगनवाड़ी कर्मियों की ड्यूटी के आदेश जारी किए हैं, लेकिन आगनवाड़ी कर्मियों ने बिना किसी सुरक्षा के ड्यूटी करने से इनकार कर दिया है. उन्होंने स्वास्थ्य को लेकर सुरक्षा उपकरण दिए जाने की मांग की है.
वीरवार को शिमला जिला की आगनवाड़ी कर्मी अपनी मांगों को लेकर डीसी शिमला आदित्य नेगी से मिले और बिना सुरक्षा के ड्यूटी करने पर विरोध जताया है. आगनवाड़ी कर्मियों का कहना है कि उन्हें न तो कोई प्रशिक्षण दिया गया और न ही कोई सेफ्टी का इंतजाम किया गया है ऐसे में वे अपनी जान जोखिम में नहीं डाल सकते हैं.
बीमा सुरक्षा की व्यवस्था की मांग
आगनवाड़ी वर्कर्स यूनियन की महासचिव शीतल करोल ने कहा कि शिमला में कोरोना के मामले लगातार सामने आ रहे हैं और ऐसे में आगनवाड़ी कर्मियों को ड्यूटी पर लागया जा रहा है. पहले भी जब सर्वे करवाया गया था तो न मास्क, सेनिटाइजर और न बीमा सुरक्षा की व्यवस्था की गई. ऐसे में कई कर्मी कोरोना संक्रमित हो गई.