शिमला: पहाड़ की सुंदरता निहारने के लिए ही सैलानी हिमाचल की सैर के लिए आते हैं, लेकिन यही पहाड़ अब इनसान की जान के दुश्मन साबित हो रहे हैं. किन्नौर के बटसेरी में पहाड़ी से चट्टानें खिसकीं और 9 लोग काल का ग्रास बन गए. ये दिल दहला देने वाला हादसा सोशल मीडिया पर वायरल है. जिस तरह पहाड़ से चट्टानें टूट कर गिर रही हैं, उससे ये संकेत मिलता है कि पहाड़ कमजोर हो रहे हैं. पहाड़ों की इस कमजोरी के पीछे कई कारण हैं.
जनजातीय जिला किन्नौर में जलविद्युत परियोजनाओं ने यहां का पारिस्थितकीय संतुलन बिगाड़ दिया है. भूवैज्ञानिक संजीव शर्मा के अनुसार किन्नौर की चट्टानें वैसे भी मजबूत नहीं हैं. किन्नौर में पर्यावरण की चिंता करने वाले पूर्व आईएएस आरएस नेगी भी यहां आने वाली आपदाओं को जलविद्युत परियोजनाओं से जोड़ते हैं. किन्नौर में करछम-वांगतू, बास्पा, शौंग-टौंग, नाथपा-झाकड़ी जैसी बड़ी जलविद्युत परियोजनाओं के कारण पहाड़ को नुकसान हुआ है. बड़ी संख्या में टूरिस्ट किन्नौर की खूबसूरती को निहारने के लिए आते हैं. इससे भी पर्यावरण को नुकसान हुआ है. महाराष्ट्र कैडर के आईएएस आरएस नेगी के अनुसार पहाड़ियों पर पेड़ों की संख्या भी कम हुई है. इसके अलावा अवैध निर्माण, अवैध खनन और नदी-नालों के आसपास मकानों के निर्माण से भी स्थितियां खराब हुई हैं.
बटसेरी हादसे में उपरोक्त सभी कारण एकसाथ मौजूद थे. पहाड़ कमजोर हैं और चट्टानें भीं. बारिश के कारण भूस्खलन हो गया. पहाड़ से चट्टानें खिसकती हैं तो बड़े पत्थर तेज गति से नीचे आते हैं. उनकी गति किस कदर तेज होती है, इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि एक बड़ा पत्थर जैसे ही लोहे के पुल पर गिरा, पुल टूटकर नदी में जा गिरा. बटसेरी हादसे में नौ सैलानियों की मौत हो गई. इनमें से एक डॉ. दीपा तो कुछ समय पहले तक किन्नौर की खूबसूरती दर्शाती फोटोज सोशल मीडिया पर अपडेट कर रही थी.
स्थानीय लोगों के अनुसार बटसेरी में पहाड़ से पत्थर कुछ समय से गिर रहे थे. जिला प्रशासन भी औपचारिक चेतावनी देकर अपने कर्तव्य की इतिश्री मान लेते हैं. वहीं, सैलानियों को अकसर स्थानीय लोग आगाह करते हैं कि बरसात के दौरान किसी भी समय पहाड़ से चट्टानें खिसकती हैं. भूस्खलन से बरसात में हर साल सैकड़ों करोड़ रुपए का नुकसान होता है. किन्नौर तो वैसे भी इस मामले में संवेदनशील है.