शिमला: हिमाचल प्रदेश में प्रधानमंत्री (Prime Minister Nutrition Scheme)पोषण (मिड-डे-मील) योजना (mid day meal scheme) का सफल क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जा रहा है. प्रदेश के सभी उप-निदेशकों (प्रारंभिक शिक्षा) को सार्वजनिक वित्तीय प्रबंधन सेवा (पीएफएमएस) (Public Financial Management Service) के अंतर्गत 6 अगस्त, 2022 को 3711.10 लाख रुपए का बजट वितरित किया गया है. शिक्षा विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि प्रधानमंत्री पोषण (मिड-डे मील) योजना के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए यह बजट उप-निदेशकों के माध्यम से प्रदेश के सभी खंडों/विद्यालयों को (distributed to schools) वितरित किया गया है.
15 अगस्त 1995 को शुरुआत : यह भारत सरकार की योजना (Indian government scheme) है ,जिसके अंतर्गत देश के प्राथमिक और लघु माध्यमिक विद्यालयों के छात्रों को दोपहर का भोजन निशुल्क प्रदान किया जाता है. नामांकन बढ़ाने, प्रतिधारण और उपस्थिति तथा इसके साथ- साथ बच्चों में पौषणिक स्तर में सुधार करने के उद्देश्य से 15 अगस्त 1995 को केंद्रीय प्रायोजित स्किम के रूप में प्रारंभिक शिक्षा के लिए राष्ट्रीय पोषण सहायता (National Nutrition Assistance Program) कार्यक्रम शुरू किया गया.