शिमला: हिमाचल प्रदेश में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने अपने सभी सार्वजनिक कार्यक्रम स्थगित कर दिए हैं. सीएम जयराम ठाकुर ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है.
सीएम जयराम ने ट्वीट किया, ''प्रिय प्रदेशवासियो, कोविड-19 के बढ़ते मामलों के दृष्टिगत हमने आगामी 15 जनवरी तक हमारे सभी सार्वजनिक कार्यक्रम रद्द कर दिए हैं. आप सभी से विनम्र आग्रह है कि कोविड-19 से संबंधित गाइडलाइंस का पालन करते रहें. मुझे विश्वास है कि सरकार को आपका भरपूर सहयोग मिलेगा.''
वहीं, राज्य सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि राज्य में कोविड के मामलों की संख्या में वृद्धि के (corona cases in Himachal) कारण मुख्यमंत्री के सभी कार्यक्रम इस महीने की 15 तारीख तक के लिए स्थगित कर (CM Jairam All programs postponed) दिए गए हैं. उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री का 10 जनवरी को सुलह निर्वाचन क्षेत्र के लिए, बड़सर, हमीरपुर और नादौन निर्वाचन क्षेत्रों के 11 और 12 जनवरी के कार्यक्रम को भी रद्द कर दिया गया है.
प्रवक्ता ने कहा कि इन सभी कार्यक्रमों को जल्द से जल्द पुनर्निर्धारित किया जाएगा. बता दें कि (covid Instructions in Himachal) प्रदेश में कोरोना के मामले एक बार फिर तेजी से बढ़ने लगे हैं और यही कारण है कि (corona cases in Himachal) सरकार द्वारा बंदिशे लगाई जा रही हैं. यहां तक की मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने निर्णय लिया कि राज्य में मेडिकल, डेंटल और नर्सिंग कॉलेजों को छोड़कर सभी शैक्षणिक संस्थान (Educational institutions closed in Himachal) इस माह की 26 तारीख तक बंद रहेंगे.
ये भी पढे़ं: Educational institutions closed HP: 26 जनवरी तक बंद रहेंगे सभी शिक्षण संस्थान, मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने दिए आदेश