हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

हिमाचल में 18+ के सभी लोगों को लगी वैक्सीन की पहली डोज: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय

छोटा पहाड़ी राज्य हिमाचल ने कोरोना काल में भी कई कीर्तिमान स्थापित किए हैं जिससे दूसरे राज्य भी कुछ न कुछ सीख सकते हैं. प्रदेश ने 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोगों को कोविड-19 टीकाकरण की पहली खुराक के शत-प्रतिशत लक्ष्य को प्राप्त करने का गौरव प्राप्त किया है. गुरुवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Union Health Ministry) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बताया कि हिमाचल के साथ इस उपलब्धि को सिक्किम और दादरा नगर हवेली ने प्राप्त किया है.

corona vaccination in himachal
हिमाचल में 18 वर्ष से अधिक के सभी लोगों की कोरोना वैक्सीन की पहली डोज लगी.

By

Published : Sep 2, 2021, 6:01 PM IST

शिमला: हिमाचल प्रदेश ने 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोगों को कोविड-19 टीकाकरण की पहली खुराक के शत-प्रतिशत लक्ष्य को प्राप्त करने का गौरव प्राप्त किया है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Union Health Ministry) के अनुसार हिमाचल के साथ इस उपलब्धि को सिक्किम और दादरा नगर हवेली ने प्राप्त किया है.

1 सितम्बर को रात्रि 8 बजे जारी आंकड़ों के अनुसार प्रदेश में 18 वर्ष से अधिक 28 लाख 50 हजार 252 लोगों की कोरोना वैक्सीन की पहली डोज लगी है, जबकि 99 हजार 125 लोगों को दूसरी डोज लगी है. 45 वर्ष से अधिक 23 लाख 19 हजार 755 लोगों की पहली डोज लगी है जबकि 14 लाख 82 हजार 921 लोगों को दूसरी डेज लग चुकी है.

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर जारी आंकड़ों के अनुसार देश में अब तक 66 करोड़ 74 लाख से ज्यादा कोरोना टीके लग चुके हैं. इनमें से 51,38,05,787 करोड़ लोगों को पहली डोज लगी है. इसके अलावा 15 करोड़ 36 लाख से ज्यादा लोगों को दूसरी डोज लग चुकी है. मंत्रालय ने बताया कि सिक्किम, दादरा और नगर हवेली और हिमाचल प्रदेश ने अपनी शत प्रतिशत व्यस्क आबादी को वैक्सीन की पहली डोज दे दी है. मिजोरम, लक्षपद्वीप, दमन और द्वीप, लद्दाख, त्रिपुरा ने 85% से ज्यादा आबादी को वैक्सीन की पहली डोज लगा दी है.

राज्यवार आंकड़ों पर नजर डालें तो अब तक सबसे ज्यादा उत्तर प्रदेश में 7,51,29,502 टीके लग चुके हैं. टीकाकरण मामले में मध्य प्रदेश दूसरे नंबर पर है. मध्य प्रदेश में अब तक 6 करोड़ से ज्यादा टीके लगे हैं.

इस उपलब्धि को हासिल करने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 6 सितंबर को प्रदेश के कोविड वॉरियर्स से चर्चा करेंगे. सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि कांगड़ा जिले के अतिदुर्गम इलाके बड़ा भंगाल में शेष बचे व्यक्तियों को कोरोना वैक्सीन लगाने के लिए सरकार जल्द ही राज्य के हेलीकॉप्टर की विशेष उड़ान संचालित करेगी.

ये भी पढ़ें:पूरे देश में हिमाचल में ब्लड ट्रांसफ्यूजन सबसे सुरक्षित, अभी तक HIV का एक भी केस नहीं

ये भी पढ़ें:राजधानी शिमला में सार्वजनिक स्थलों पर थूकने पर है प्रतिबंध, लेकिन हाल कुछ ऐसा है

ABOUT THE AUTHOR

...view details