शिमला: हिमाचल विधानसभा का मानसून सत्र 2 अगस्त से शुरू होगा. इस दौरान कई पर विषयों चर्चा होगी. सत्र से पहले रविवार को सर्वदलीय बैठक हुई. विधानसभा अध्यक्ष विपिन सिंह परमार ने सर्वदलीय बैठक की अध्यक्षता की. संसदीय कार्य मंत्री सुरेश भारद्वाज, नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री, मुख्य सचेतक बिक्रम जरयाल, माकपा विधायक राकेश सिंघा बैठक में मौजूद रहे.
विधानसभा अध्यक्ष ने बैठक में सभी दलों से सत्र के संचालन में रचनात्मक सहयोग, सदन के समय का सदुपयोग और जनहित से जुड़े मुद्दों को उठाने का आग्रह किया. साथ ही सदन की गरिमा को बनाए रखने और गतिरोध की स्थिति में सदन में संयम बनाए रखने का भी आग्रह किया.
विधानसभा अध्यक्ष विपिन सिंह परमार ने कहा कि सदन में सभी को अपनी बात रखने का मौका दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता प्रबंधकिए हैं. हिमाचल के लोग शांति पसंद करते हैं और इसलिए हम भी चाहते हैं कि सदन सुचारू रूप से चले. विधानसभा सत्र के दौरान पहली बार ड्रोन से नजर रखी जाएगी. मानसून सत्र के दौरान कुल 10 बैठकें आयोजित होंगी, जिसमें से दो गैर सरकारी दिवस भी होंगे.
विधानसभा में प्रवेश करने वाले सभी व्यक्तियों की गणना भी की जाएगी. कोरोना काल के दौरान हो रहे विधानसभा सत्र के लिए निर्धारित नियमों का सख्ती से पालन किया जाएगा. सभी मुख्य द्वारों पर स्कैनिंग की व्यवस्था होगी और सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से सुरक्षा व्यवस्था और लोगों की आवाजाही पर नजर रखी जाएगी.